Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : भाजपा हमारी मुख्य राजनीतिक शत्रु, जीवनभर लड़ेंगे : प्रियंका

प्रियंका वाड्रा ने कहा हमारी विचारधारा के साथ जितनी भी विचारधारा हमारे पक्ष में हमारे साथ हैं हम बीजेपी से एक साथ लड़ेंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 09:28 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 09:28 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : भाजपा हमारी मुख्य राजनीतिक शत्रु, जीवनभर लड़ेंगे : प्रियंका
Loksabha Election 2019 : भाजपा हमारी मुख्य राजनीतिक शत्रु, जीवनभर लड़ेंगे : प्रियंका

रायबरेली, जेएनएन। कांग्रेस महासचिव  प्रियंका वाड्रा गुरुवार को दिनभर 10-15 किमी. के अंतराल पर नुक्कड़ सभाओं में शामिल होती रहीं, इसके इतर राजमार्गों पर रुक-रुककर वे मीडिया से भी बातें करती रहीं। बुधवार को प्रियंका वाड्रा द्वारा कही गई उस बात पर मीडिया ने जब सवाल पूछे कि आपने भाजपा के वोट काटने की बात किस संदर्भ में कही थी। जिसपर उन्होंने तीखे तेवर में जवाब देते हुए कहा कि 'हमारी विचारधारा के जो कार्यकर्ता हैं, उनके एक-एक कण में संघर्ष का माद्दा है। हम बीजेपी से जीवन भर लड़ेंगे।

prime article banner

प्रियंका  ने कहा,  बीजेपी हमारी मुख्य शत्रु है राजनीति में। हमेशा उनसे लडऩे के लिए समर्पित रहेंगे और लड़ेंगे। यह सवाल उठ ही नहीं सकता किसी भी तरह से। मैंने और सिंधिया जी ने यह ध्यान दिया है कि किसी तरह से बीजेपी की मदद न करें। मजबूती से लड़ें। हमारी विचारधारा के साथ जितनी भी विचारधारा हमारे पक्ष में हमारे साथ हैं, हम बीजेपी से एक साथ लड़ेंगे। इसके बाद वे दिनभर चलती रहीं, जहांं रुकीं वहांं प्रमुख रूप से इन्हीं बातों को दोहराती रहीं।

  • मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है।
  • 15-15 लाख देने का, नौजवानों को रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा, हुआ कुछ नहीं।
  • बीज खाद मिल नहीं रही, 15 लाख रोजगार कम हो गया, किसानों की आमदनी हुई आधी
  • नोटबंदी ने कमर तोड़ी, कालाधन आया नहीं, जीएसटी से दुकानदार प्रताडि़त हो रहे हैं।
  • मोदी जी बिजली के बिल को तलवार से काटते दिखते हैं, जबकि गांव में 50-50 हजार का बिल पकड़े गरीब रोते मिलेंगे।
  • भाजपा उम्मीदवार के पास एमएलसी पद रहेगा न जिला पंचायत का। दावे से कहती हूं, एक वर्ष में ही वे वापस मेरे पास आएंगे।
  • शिक्षामित्रों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी, आशाबहुओं सहित जिसने हक मांगा उसी पीटा गया।
  • 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की। सरकारी विभागों में 24 लाख पद खाली पड़े हैं।
  • पीएम वाराणसी में एक भी गांव नहीं गए। गए होते तो गांव वाले बताते कि आवारा पशुओं के नाम क्या रखे गए हैं।
  • भाजपा की विचारधारा विनाशक है, राष्ट्रवाद जनता का ध्यान भटकाने के लिए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.