Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: दूसरे चरण में 97 सीटों के बजाए 95 पर ही होगा मतदान, जानिये क्‍यों...

Lok Sabha Election-2019 के दूसरे चरण में गुरुवार को 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन अब 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर ही मतदान होगा। जानिये वजह...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 02:52 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 12:23 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: दूसरे चरण में 97 सीटों के बजाए 95 पर ही होगा मतदान, जानिये क्‍यों...
Lok Sabha Election 2019: दूसरे चरण में 97 सीटों के बजाए 95 पर ही होगा मतदान, जानिये क्‍यों...

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Lok Sabha Election-2019 के दूसरे चरण में गुरुवार को वोटिंग होगी। इसके लिए मंगलवार की शाम को ही चुनाव प्रचार थम गया। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उसने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर मुकम्मल बंदोबस्‍त कर लिए हैं। इस चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन अब 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर ही मतदान होगा।

loksabha election banner

त्रिपुरा पूर्व और त‍मिलनाडु की वेल्‍लोर सीट पर टला चुनाव
दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, यूपी की आठ, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो जबकि मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा पूर्व और त‍मिलनाडु की वेल्‍लोर सीट पर चुनाव टाल दिया है।

वेल्‍लोर में मिली नकदी तो सुरक्षा कारणों से टला चुनाव
कुछ दिन पहले आयकर विभाग की ओर से तमिलनाडु में कई जगहों पर मारी गई छापेमारियों में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति से चुनाव टालने की सिफारिश की थी। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आयोग ने वेल्‍लोर में चुनाव टाल दिया है। वहीं त्रिपुरा पूर्व में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर निर्वाचन आयोग ने चुनाव टाला है। अब यहां 23 अप्रैल को मतदान होगा।

यूपी की आठ सीटों पर 88 प्रत्याशियों की किस्‍मत का होगा फैसला
दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.40 करोड़ मतदाता करेंगे। इन सीटों पर नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटें शामिल हैं। नगीना (सुरक्षित) से सात, अमरोहा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ से 14, हाथरस (सुरक्षित) से आठ, मथुरा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 जबकि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

बिहार की इन पांच सीटों पर नहीं खुला था एनडीए का खाता
बिहार की पांच सीटों- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इस सभी सीटों पर पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर के बाद भी एनडीए को शिकस्‍त मिली थी। संभवत: इसी वजह से भाजपा ने अपने सहयोगी दल जदयू को इन पांचों सीटों पर जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। इन सीटों पर वैसे तो 68 प्रत्‍याशी हैं, लेकिन लड़ाई 12 के बीच ही दिख रही है।  

ओडिशा की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर मतदान 
दूसरे चरण में ओडिशा की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग होगी। इसमें बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कंधमाल और अस्का लोकसभा सीटों पर कुल 76.93 लाख मतदाता 35 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। इन पांच लोकसभा सीटों पर किस्‍मत आजमा रहे 35 उम्‍मीदवारों में पांच महिला प्रत्‍याशी भी शामिल हैं। इसी तरह 35 विधानसभा सीटों पर 244 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 25 महिला प्रत्‍याशी भी शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.