Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने मानी हार, नामदार को बचाने के लिए हो रही व्यूह रचनाः मोदी

PM Modi कांग्रेस के अंदर बैठकों का दाैर जारी है। नामदार को बचाने के लिए व्यूहरचना की जा रही है ताकि हार का ठीकरा किसी और के सिर फोड़ा जा सके।

By mritunjayEdited By: Published: Wed, 15 May 2019 07:30 AM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 05:58 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने मानी हार, नामदार को बचाने के लिए हो रही व्यूह रचनाः मोदी
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने मानी हार, नामदार को बचाने के लिए हो रही व्यूह रचनाः मोदी
देवघर, जेएनएन। झारखंड के संताल में भाजपा का विजय पताका लहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में बुधवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। कहा, पांचवें चरण के चुनाव के बाद ही कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। अब हार का बहाना ढूंढने के लिए कांग्रेस के अंदर बैठकों का दाैर जारी है। नामदार (राहुल गांधी) को बचाने के लिए व्यूहरचना की जा रही है ताकि हार का ठीकरा किसी और के सिर फोड़ा जा सके। कांग्रेस ने अपने दो बल्लेबाज-सैप पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर को मैदान में उतार दिया है ताकि हार का ठीकरा नामदार के बजाय दोनों बल्लेबाजों पर फोड़ा जा सके।

सिदो-कान्हू और चांद-भैरव को जोहार से पीएम ने शुरू किया संबोधनः देवघर के कुंडा में निर्माणाधीन इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर अपने संबोधन की शुरूआत में ही भीड़ को देख मोदी ने कहा कि 23 को क्या होने वाला है, यह जनसमुद्र जीता-जागता उदाहरण है। भाजपा की विजय होने वाली है। इसके बाद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और तिलका मांझी को जोहार कर कांग्रेस पर हमला शुरू किया। कहा- सैम पित्रोदा नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के गुरु हैं। कांग्रेस में नामदार के बगैर इशारे कोई कुछ बोलता नहीं है। उनके इशारे पर ही गुरु ने, जो हुआ सो हुआ वाला बयान दिया। 84 के सिख दंगा को जायज ठहराया। दूसरे हैं-जो गुजरात चुनाव के समय भी हमें गाली देकर हिट विकेट होकर मैदान से बाहर थे। वे फिर मैदान में आ गए हैं। मुझे गाली दे रहे हैं। यह सब 23 के बाद हार की जिम्मेवारी से नामदार को बचाने की तैयारी है। 

पीएम ने की निशिकांत, सुनील और हेमलाल को जिताने की अपीलः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को झारखंड के संताल की तीन लोकसभा सीट-गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान है। 2014 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक गोड्डा लोकसभा सीट पर विजय मिली थी। अबकी तीनों सीटों पर झामुमो, कांग्रेस और झाविमो महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहा है। गोड्डा से भाजपा के निशिकांत दुबे, दुमका से सुनील सोरेन और साहिबगंज से हेमलाल मुर्मू चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने तीनों भाजपा प्रत्याशियों को जनता से जिताने की अपील की।

जब तक मोदी आदिवासियों की जमीन सुरक्षितः मोदी बिहार के पालीगंज से हेलीकॉप्टर से देवघर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमपर बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ का आशीर्वाद है। बाबाधाम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। संताल के लिए किए केंद्र की भाजपा सरकार में किए गए कार्यों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पांच साल में क्या विकास हुआ सबको पता है। एयरपोर्ट और एम्स से बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। साहिबगंज में बंदरगाह से औद्योगिक विकास होगा। आयुष्मान भारत से गरीबों को लाभ हो रहा है। इस धरती पर आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं। प्रधानमंत्री ने संताल में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और झामुमो को महामिलावट करार दिया। कहा, ये लोग अफवाहों की राजनीति करते हैं। वोट के लिए किसी को भी ठग सकते हैं। जब तक मोदी है आदिवासियों की जमीन सुरक्षित है। अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के अलग राज्य और मंत्रालय बनवाया। मेरी सरकार ने वन-धन के लिए कानून बनाया है। पीएम किसान सम्मान से झारखंड के किसानों से डबल लाभ मिल रहा है।
कांग्रेस-झामुमो घुसपैठियों के साथः संताल क्षेत्र में बांगलादेशी घुसपैठियों की समस्या की दुखती रग पर हाथ रखते हुए मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर बड़ा हमला बोला। कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। लेकिन हमारा स्पष्ट मत है कि हम देश में एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे। उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा जैसे विषयों पर भी कांग्रेस और महामिलावटियों के मुंह पर ताला लग गया है। आतंकवाद ऐसी चुनौती है जिसका कड़ाई से मुकाबला जरूरी है। लेकिन कांग्रेस की नीतियां ऐसी रही हैं कि वो आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचल नहीं सकती। आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचला जाएगा। विपक्षी दलों में आतंकवाद से लड़ने की ताकत नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की जीत होगी। यह जनता ने तय कर दिया है। मोदी ने 24 मिनट भाषण दिया। इसके बाद वे देवघर से प. बंगाल के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ गए।
67 साल से उपेक्षित रहा संताल, अब हो रहा विकासः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 67 साल तक संताल विकास के उपेक्षित रहा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विकास शुरू हुआ। देवघर में एम्स, इंटरनेशनल हवाईअड्डा और दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, मंत्री राजपलिवार, लुइस मरांडी, रणधीर सिंह, सुनील सोरेन, हेमलाल मुर्मू, अनंत ओझा, निशिकांत दुबे उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.