Move to Jagran APP

Muzaffarnagar Loksabha Election : शाम छह बजे तक 66.66 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फनगर में सुबह से ही मतदाता काफी जोश में था। मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद थीं। मुस्लिम महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक रुझान दिखा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 10:59 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 09:19 PM (IST)
Muzaffarnagar Loksabha Election : शाम छह बजे तक 66.66 प्रतिशत मतदान
Muzaffarnagar Loksabha Election : शाम छह बजे तक 66.66 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक दंगा से जूझने वाले मुजफ्फरनगर में आज लोकसभा चुनाव 2019 में पहले दो घंटे में वोट डालने मतदाता उमड़ पड़े। यहां पर सांसद बनने की होड़ में दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मुजफ्फरनगर में कई जगह पर सुबह ईवीएम खराब होने के बाद 11 बजे तक मतदान ने गति पकड़ ली। 

loksabha election banner

पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसके बाद मतदान की गति में इजाफा हो गया। 11 बजे तक 26.40 प्रतिशत, एक बजे तक 37.60 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 50.60 प्रतिशत मतदान, शाम पांच बजे तक 60.80 प्रतिशत और शाम छह बजे तक 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुजफ्फनगर में सुबह से ही मतदाता काफी जोश में था। मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद थीं। मुस्लिम महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक रुझान दिखा। जानसठ के डीएवी कॉलेज में मतदान के लिए लगी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं। पहले 2 घंटे में क्षेत्र में दस से पंद्रह प्रतिशत हुआ मतदान। ब्लाक में बने मतदान केंद्र के दो बूथों पर ईवीएम के खराब होने के कारण करीब पौने घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। खतौली के के के पब्लिकस्कूल में वोट की पर्ची का रजिस्टर न होने पर एसडीएम ने बीएलओ को हड़काया। इस केंद्र पर बूथ न 308 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा।

मुजफ्फरनगर से सपा-बसपा-रालोद के बने गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी अजित सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण भी किया। उन्होंने इस दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से हाथ भी मिलाया।

मुजफ्फरनगर लोकसभा में विधानसभा वार पोलिंग प्रतिशत

7 बजे से 9 बजे तक

सदर- 8.13 प्रतिशत

चरथावल- 10.71 प्रतिशत

पुरकाजी- 9.87 प्रतिशत

बुढ़ाना- 16.75 प्रतिशत

खतौली- 10.91 प्रतिशत

मीरापुर- 13.43 प्रतिशत

कुल- 12 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर जिले की चार विधानसभा सीटों खतौली, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व चरथावल के कुल 13,53,055 मतदाता सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। भाजपा से मौजूदा सांसद प्रत्याशी डा. संजीव बालियान और गठबंधन प्रत्याशी रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह के बीच ही सीधा मुकाबला होना तय है। मेरठ के सरधना विधानसभा सीट पर 3,41,997 वोटर भी मुजफ्फरनगर सांसद के चुनने के लिए मतदान करेंगे।

लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान, महागठबंधन प्रत्याशी रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी यजपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक, भारतीय बहुजन समता से प्रत्याशी एसएसकेएस गंगवाल, मजदूर किसान यूनियन से प्रत्याशी मांगेराम कश्यप, निर्दलीय प्रत्याशी नीलकुमार, जनसत्ता पार्टी से प्रत्याशी जयपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार, भारत लोक सेवक पार्टी से प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह मैदान में खड़े है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 915 बूथों पर 2167 ईवीएम वीवीपैट से चुनाव कराया जाएगा। यहां भाजपा के संजीव बालियान, गठबंधन के चौधरी अजित सिंह सहित कुल दस प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट में कुल वोटर 16,92,313 हैं, जिनमें 9,15,804 पुरुष, 7,76,398 महिलाएं और 111 अन्य हैं। वहीं बागपत लोकसभा सीट में 16,16,434 मतदाता हैं, जिसमें 8,97,117 पुरुष मतदाता और 7,19,232 महिला मतदाता हैं। कुल 840 मतदान केंद्रों पर 1796 बूथों पर मतदान होगा।

इन प्रत्याशियों में सांसद बनने की होड़ का फैसला मुजफ्फरनगर जिले के कुल 13,53,055 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं। इनमें 7,31,508 पुरुष और 6,21,483 महिला तथा 64 अन्य मतदाता है। मुजफ्फरनगर सांसद का चुनाव करने के लिए मेरठ जिले की सरधना सीट के भी 3,41,997 वोटर आज ही मतदान कर रहे हैं। जिसमें 1,87,438 पुरुष और 1,54,512 महिला व 47 अन्य वोटर है।

मुजफ्फरनगर में 2014 में डेढ़ दशक बाद भारतीय जनता पार्टी के संजीव बालियान सांसद चुने गए थे। मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के कारण जबरदस्त धार्मिक ध्रुवीकरण हुआ था। जिसके लाभ भाजपा को मिला। भाजपा को कुल पड़े मतों का 59 प्रतिशत मत मिले और 4 लाख से अधिक मतों के अंतर से संजीव बालियान चुनाव जीते थे। दूसरे स्थान पर बसपा के कादिर राणा थे। उन्हें 23 तथा सपा के वीरेंदर सिंह को 14 प्रतिशत और कांग्रेस के पंकज अग्रवाल को मात्र 2 प्रतिशत मत मिले थे। इसके पहले 2009 लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में कादिर राणा सांसद चुने जा चुके है।

2019 लोकभा चुनाव में सपा बसपा और रालोद गठबंधन में यह मुजफ्फरनगर संसदीय सीट रालोद को मिली है। चौधरी अजित सिंह गठबंधन के प्रत्याशी है। कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। सीधी लड़ाई अजीत सिंह और भाजपा के संजीव बालियान में है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.