Move to Jagran APP

LokSabha Elections 2019 : मोदी मैजिक में यहां मिले थे 50 फीसद वोट, जीत ली थी सभी सीटें

पहली बार वर्ष 2014 में बस्ती मंडल मुख्यालय में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई थी। असर यह रहा कि मंडल की तीनों सीट बस्ती संतकबीरनगर और डुमरियागंज सीटें भाजपा ने जीत ली थीं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 12:17 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 11:27 AM (IST)
LokSabha Elections 2019 : मोदी मैजिक में यहां मिले थे 50 फीसद वोट, जीत ली थी सभी सीटें
LokSabha Elections 2019 : मोदी मैजिक में यहां मिले थे 50 फीसद वोट, जीत ली थी सभी सीटें

गोरखपुर/बस्ती, एसके सिंह। पहली बार वर्ष 2014 में बस्ती मंडल मुख्यालय के जीआईसी मैदान में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई थी। मोदी मैजिक का असर यह रहा कि मंडल की तीनों सीट बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज पर भगवा फहराया। चुनावी नतीजे से हर कोई हतप्रभ था पचास फीसद से अधिक मत भाजपा के पक्ष में

loksabha election banner

पड़े थे और पार्टी ने तीनों सीटें जीत लीं ।

तब डुमरियागंज सीट कांग्रेस के कब्जे में थी जबकि बस्ती और संतकबीरनगर सीट पर बसपा का कब्जा था। डुमरियागंज सीट से तत्कालीन कांग्रेसी सांसद जगदंबिका पाल भाजपाई हो गए। लंबे समय तक कांग्रेसी रहे पाल का अचानक यह बदलाव लोगों के गले नहीं उतर रहा था लेकिन जब चुनावी परिणाम

आया तो हर कोई उनकी रणनीति और कार्यकुशलता का लोहा मानने लगा। डुमरियागंज में 53.08 फीसद मत पड़े थे जिसमें से 31.96 फीसद मत भाजपा प्रत्याशी को मिले और यह सीट जीत ली।

बस्ती संसदीय सीट की बात करें तो यहां 58.66 फीसद मत पड़े थे जिसमें से 34.11 फीसद वोट भाजपा को मिले थे। हरीश द्विवेदी पहले ही चुनाव में विजय का तिलक लगाकर लोकसभा में पहुंच गए। भाजपा ने यहां सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल को हराया था। इससे पहले बसपा के खाते में थी। इस चुनाव में बसपा को 283747 मत मिले थे और वह खिसक कर तीसरे पायदान पर चली गई थी। इसी तरह संतकबीरनगर में भाजपा को 34.47 फीसद मत मिले थे। यह सीट बसपा के कब्जे में थी। बसपा ने तत्कालीन सांसद कुशल तिवारी पर ही फिर से

दांव लगाया था। इस सीट पर 53.15 फीसद मत पड़े थे जिसमें से 34.47 फीसद मत अकेले भाजपा प्रत्याशी काे मिले थे। 

वर्ष 2014 की स्थिति एक नजर में

लोकसभा सीट    कुल मतदाता    कुल मत पड़े

बस्ती    1786718    1048539

डुमरियागंज    1761317    935029

संतकबीरनगर    1903322    1012133

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.