Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में किया श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने करीब 18 घंटे के वाराणसी प्रवास के दौरान आज 1030 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 11:24 AM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 12:49 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में किया श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन
Loksabha Election 2019 : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में किया श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन

वाराणसी, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बेहद व्यस्त भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर उनका दर्शन-पूजन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए।

loksabha election banner

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने करीब 18 घंटे के वाराणसी प्रवास के दौरान आज 10:30 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12:35 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बरेली  के लिए रवाना हो गए।

आज बदायूं के साथ शाहजहांपुर में उनकी चुनावी सभा है। अमित शाह से भेंट करने सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज अमेठी कोठी पहुंचे थे। अमेठी कोठी में सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी पदाधिकारी सुनील ओझा, अशोक पांडे, सोमनाथ ओझा, नीलकंठ तिवारी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे।

इस दौरान पार्टी की ओर से पूर्वांचल में चुनावी तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह काशी विश्वनाथ मन्दिर स्थित बाबा दरबार में दर्शन के लिए अमेठी कोठी से निकले। कहा गया है कि बाबा दर्शन व कालभैरव दर्शन के बाद ही किसी कार्य का आगाज होता है । उसी क्रम में अमित शाह अपराह्न 11 बजे काफिला ज्ञानवापी पहुचा सीधे गाड़ी से कंट्रोल रूम के पास पहुचे उतरने के बाद दूर से ही हाथ हिला कर मौजूद लोगो का आभार प्रकट किया कार्यकर्ता महादेव का उद्घोष कर रहे थे।

11.2 पर बाबा में प्रवेश शिखर को नमन किया फिर गर्भ गृह में पहुचे मंदिर के अर्चक डॉ नीरज पांडे के आचारत्व में पाँच ब्रामणो द्वारा युक्त शुक्त पूजन प्रारम्भ हुआ बाबा को नमन कर पूजन किया दुग्धाभिषेक ,चंदन लेप फिर  बाबा की आरती उतारी इसके बाद गर्भ गृह में मौजूद सभी ब्रामणो को हाथ जोड़ कर चरणस्पर्श किया।

11 .11पर गर्भ गृह से बाहर आये चेहरे व ललाट पर अलग ही चमक दिख रही अर्चक नीरज पांडे ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष के अलग ही भाव मे दिख रहे थे अलग सा तेज था पूजन के समय पूरा ध्यान लगाए हुये थे युक्त शुक्त पूजन से देश की खुशहाली व जो कामना करते है वह पूर्ण होता है कहे तो जीत कि कामना के लिए इस पूजन का होना होता है। बाहर आने के बाद मुख्यकार्यपालक विशाल सिंह ने मन्दिर के तरफ से रुद्राक्ष माला पहनाया फिर अंग वस्त्र दिया व  प्रसाद भेट किया ।

फिर भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यकार्यपालक से विश्वनाथ धाम के बारे मे जानकारी ली अमित शाह कॉरिडोर के बाद पहली बार विश्वनाथ धाम को देखने के उद्देश्य से गेट नम्बर तीन से मुख्यकार्यपालक के साथ पहुचे जहां की चौतरफा देख रहे थे आगे बढ़ते गये जो मंदिर थे कॉरिडोर में उसे नमन कर उसके बारे में जानकारी ली और जो भवन बचे है उनके बारे मे भी मुख्यकार्यपालक से पूछा  विश्वनाथ देखने के दौरान काफी खुशी जाहिर हो रही थी चेहरे पर मुस्कान थी मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट को देख कर काफी प्रभावित हुये अमित शाह इसके बाद 11.21 पर कंट्रोल रूप के समीप गाड़ी खड़ी थी वहां पर जीत के साथ हाथ हिला कर हस्ते हुये गाड़ी में बैठे और कालभैरव रवाना हो गये।

अमित शाह ने कल वाराणसी में भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। शाह ने यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी बड़ा रोड शो करना चाहती है। मोदी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लडऩे जा रहे हैं। पीएम मोदी के 25 और 26 अप्रैल को दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहने की संभावना है। जहां वह एक रोड शो कर सकते हैं। 26 अप्रैल को पीएम नामांकन करेंगे और उससे पहले 25 अप्रैल को रोड शो करेंगे। नामांकन से पहले पीएम गंगा की पूजा भी करेंगे।

पीएम मोदी के नामांकन पर भाजपा यहां पर शक्ति प्रदर्शन करेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसी संदर्भ में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी में 19 मई को मतदान है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.