Move to Jagran APP

देखें तस्‍वीरें: Lok Sabha Elections 2019 Phase 2 में इन दिग्‍गजों ने किया मतदान

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत प्रकाश राज आरएसएस के वरिष्‍ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले नजमा हेपतुल्‍ला किरण बेदी और कमल हासन के अलावा कईं दिग्गज नेता भी वोटिंग कर चुके हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 09:50 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 03:46 PM (IST)
देखें तस्‍वीरें: Lok Sabha Elections 2019 Phase 2 में इन दिग्‍गजों ने किया मतदान
देखें तस्‍वीरें: Lok Sabha Elections 2019 Phase 2 में इन दिग्‍गजों ने किया मतदान

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए पार्टियों ने पूरी जान फूंक दी थी। आज दूसरे चरण में जिन राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें तमिलनाडु की 39, कर्नाटक की 14, पश्चिम बंगाल की 3, असम की 5, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, त्रिपुरा की 1 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल हैं। तमिलनाडु, मणिपुर, त्रिपुरा और पुड्डुचेरी ऐसे राज्य हैं, जहां की सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर आम के साथ वीवीआईपी भी पहुंच रहे हैं। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत, प्रकाश राज, आरएसएस के वरिष्‍ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले, नजमा हेपतुल्‍ला, किरण बेदी और कमल हासन के अलावा कईं दिग्गज नेता भी वोटिंग कर चुके हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह ने डाला वोट। 

loksabha election banner

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कनकपुरा शहर में वोट डाला। कर्नाटक में आज 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने मैसूरु में वोट डाला।

भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार ने कर्नाटक के बेंगलुरु में में मतदान किया।

डीएमके अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन ने चेन्‍नई में मतदान किया। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया।

फारूख अब्‍दुल्‍ला और उमर अब्‍दुल्‍ला ने जम्‍मू-कश्‍मीर की श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के मुंशीबाग स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा में मतदान करने के बाद फोटो खिंचवाते हुए।

एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरण ने भी मतदान किया।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मतदान किया।

कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश प्रमुख राज बब्‍बर ने फतेहपुर सीकरी स्थित राधा बल्‍लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने पत्नि अनीता और बेटे निखिल के साथ वोट डाला। कुमारस्वामी के बेटे मंड्या से चुनाव लड़ रहे हैं।

पहली महिला आईपीएस और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मतदान किया।

अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। वह बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं। प्रकाश राज ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्‍ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने बेंगलुरु में मतदान किया।

पुडुचेरी के मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी ने मतदान किया। वह अपने कुछ समर्थकों के साथ मतदान करने पहुंचे।

मणिपुर की राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍ला ने इंफाल स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने सेलम में मतदान किया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए।

तमिलनाडु में कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन अलवरपेट कारपोरेशन स्‍कूल के पोलिंग बूथ स्‍टेशन 27 पर मतदान करने पहुंचे।

कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयानगर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पोलिंग बूथ नंबर 54 पर मतदान करने पहुंचीं।

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर संसदीय क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

कार्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में स्थि‍त कारेकुडी पोलिंग स्‍टेशन पर पहुंचकर पत्‍नी सिरीनिधि और नलिनी चिदंबरम के साथ मिलकर मतदान किया।

तमिलनाडु की चेन्‍नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र की सीट से अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने मतदान किया।

पी. चिदम्बरम ने शिवकाशी, तमिलनाडु में मतदान किया। वह मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर पहुंच चुके थे।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.