Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election Phase II Voting: पांचों सीटों पर वोटिंग खत्‍म, EVM में बंद हुई नेताओं की किस्‍मत

Bihar Lok Sabha Elections 2019 Phase 2 Live Updates लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्‍म हो गई। पांच सीटों बांका भागलपुर कटिहार किशनगंज व पूर्णिया में वोटरों ने वोट डाले।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 06:36 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 10:26 PM (IST)
Bihar Lok Sabha Election Phase II Voting: पांचों सीटों पर वोटिंग खत्‍म, EVM में बंद हुई नेताओं की किस्‍मत
Bihar Lok Sabha Election Phase II Voting: पांचों सीटों पर वोटिंग खत्‍म, EVM में बंद हुई नेताओं की किस्‍मत

जागरण टीम, पटना। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच सीटों की वोटिंग खत्‍म हो गई। इसके साथ ही दूसरे चरण के सभी 68 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत ईवीएम में बंद हो गई। दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया में वोट डाले गए। वोटिंग खत्‍म होने के बाद चुनाव आयोग ने मीडिया को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और बांका को छोड़ कहीं कोई घटना नहीं हुई। 

loksabha election banner

बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चली। बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया में 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सीनियर पुलिस पदाधिकारी कुंदन कृष्‍णन ने कहा कि बांका के दो बूथों पर फायरिंग की घटना हुई। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवान ने चार राउंड फायरिंग की। लेकिन इसका वोटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लोगों ने उत्‍साहित होकर वोट डाले।  नक्‍सल प्रभावित रहने के कारण बांका के दो विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोटिंग हुई।  उधर, पूर्णिया में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार बीेएमपी जवान घायल हो गया।

ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत 
- पहले घंटे में कुल 4.2% वोटिंग हुई। पूर्णिया में 4%, भागलपुर में 7%, बांका में 4% किशनगंज में 3 % और कटिहार में 3 % वोटिंग रिकार्ड की गई। दूसरे घंटे तक पांच सीटों पर 12% वोटिंग हुई।  
- सुबह 10 बजे तक किशनगंज में 15.5%, कटिहार में 15%, पूर्णिया में 15%, भागलपुर में 15 % तथा बांका में 14.4% वोट डाले गए।
- पूर्वाह्न 11 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर 18.97% मतदान हुआ। किशनगंज में 19.07%, कटिहार में 21%, पूर्णिया में 18%, बांका में 18.32% और भागलपुर में 18% मतदान हुआ।
- 12 बजे तक कुल 25.55% वोटिंग हुई। पूर्णिया 25.45%, भागलपुर 23%, बांका 28.30%, किशनगंज में 26% और कटिहार में 25% वोटिंग रिकार्ड की गई।
- अपराह्न एक बजे तक किशनगंज में 32%, बांका 32.6%, भागलपुर में 28%, कटिहार में 31.82% और पूर्णिया में भी 31.82% तक वोट पड़े।
- इसी तरह अपराह्न दो बजे तक किशनगंज में 40.3%, बांका 40.16%, भागलपुर में 33%, कटिहार में 37% और पूर्णिया में 42% तक वोट डाले गए। औसत मतदान 38.49% रहा।  
- अपराह्न तीन बजे तक किशनगंज में 48%, बांका 49.30%, भागलपुर में 40%, कटिहार में 46% और पूर्णिया में 46% तक वोट पड़े। इस समय तक कुल मतदान 45.77% रहा।  
- अपराह्न चार बजे तक किशनगंज में 56.7%, बांका 54.30%, भागलपुर में 46%, कटिहार में 50% और पूर्णिया में 54% तक वोट पड़े। वोटिंग का प्रतिशत 52.2 रहा। 
- शाम पांच बजे तक किशनगंज में 60.4%, बांका 55.2%, भागलपुर में 52%, कटिहार में 55.4% और पूर्णिया में 58% वोट डाले गए। वोटिंग का प्रतिशत 56.10 रहा। 
- इस तरह बिहार की पांचों सीटों पर औसत मतदान 62.52 प्रतिशत हुआ। किशनगंज में 63.40%, बांका 57.61%, भागलपुर में 55.14%, कटिहार में 61.10% और पूर्णिया में 62.5% वोट डाले गए। शाम छह बजे मतदान खत्‍म हुआ। 

Bihar Lok Sabha Election Phase II Voting Live Update:

06.00 PM: बिहार की पांचों सीटों पर वोटिंग खत्‍म। बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ। बांका के दो बूथ छोड़ सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। वहीं भागलपुर के नवगछिया और बांका के अमरपुर में एक एक बूथ पर वोट बहिष्‍कार की शिकायत मिली।  
05.20 PM: बांका में कुछ आरोपी जवानों को बूथ के अंदर ही बैठा कर रखा गया था। लोग जवानों के शराब पीने की जांच की मांग कर रहे थे। 
04.40 PM: भागलपुर में जदयू प्रत्‍याशी अजय मंडल ने अपना वोट पंचायत भवन जॉनीडीह घोघा में बने बूथ पर डाला। 
04.35 PM: बांका के रामचुआ में हंगामे को लेकर निर्दलीय उम्‍मीदवार पुतुल कुमारी जायजा लेने पहुंचीं। वे अपने समर्थकों से मिलीं। एसपी स्‍वप्‍ना मेश्राम ने घटना का जायजा लिया।
04.00 PM:
बांका के दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्‍म। 4 बजे के पहले जो वोटर लाइन में लग गये, उनहें वोट देने दिया गया। नक्‍सल क्षेत्र होने के कारण बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में 4 बजे तक ही वोटिंग का समय निर्धारित था।
03.55 PM: बांका में पुलिस के जवान के शराब  पीने के मामले पर बांका के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।  उधर लोगों के गुस्‍से को देखते हुए घटनास्‍थल को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दी गई थी।  
03.44 PM:
बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचुहा गांव में पुलिस-पब्लिक में झड़प के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा। डीआइजी विकास वैभव ने कहा, स्थिति नियंत्रण में, मामले की जांच हाेगी।
02.33 PM: बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचुहा गांव में पुलिस-पब्लिक में झड़प हुई। पुलिस द्वारा एक महिला वोटर का हाथ पकड़ने पर लोग भड़क गए। इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण स्‍थापित करने के लिए पुलिस ने 10 राउंड फायरिंग की। इस दौरान मची भगदड़ में  दो लोग घायल हो गए।
02.00 PM: अपराह्न 2 बजे तक कुल 38.49% मतदान की खबर है। पूर्णिया 42%, भागलपुर 33%, बांका 40.16%, किशनगंज में 40.31% कटिहार में 37% वोट डाले गए ।
12.50AM: भागलपुर लोकसभा  के राजद सांसद बुलो मण्डल और विहपुर विधानसभा की राजद विधायक वर्षारानी ने अपने गृह राघोपुर में वोट डाला। 
12.00AM: भागलपुर के मौलानाचक पंचायत भवन बूथ नंबर 179 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। मतदाता हंगामा करतेे रहे। 
10.50AM: भागलपुर के सबौर फतहपुर मुकेरी टोला बूथ नंबर 26 पर तीन नंबर पर बटन दबाने से कभी बाल्टी तो कभी प्रेशर कुकर का फोटो दिखता रहा,जिसे लेकर मतदाताओं ने जमकर बवाल काटा। बूथ के पास काफी भीड़ लगी रही। 
10.31AM: सुबह दस बजे तक किशनगंज में 15.5 प्रतिशत, कटिहार में15 प्रतिशत, पूर्णिया में 15 प्रतिशत, भागलपुर में 15 प्रतिशत, बांका में 14.4 प्रतिशत वोटिंग हुई । 
09.47AM: कटिहार  में कांग्रेस का सिंबल पोलिंग बूथ पर पाया गया, त्रिवेणी नायक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर दिखा कांग्रेस का झंडा। 
09.34AM: पूर्णिया में पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी धीमा रेलवे ढाला के समीप दुर्घटना ग्रस्त, 10 बीएमपी जवान घायल। दो पूर्णिया रेफर। 
09.30AM: पूर्णिया के बूथ नंबर 38 का ईवीएम खराब होने से अबतक यहां मात्र 2 वोट डाला गया, जिसकी  शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग के सीईओ एच.आर. श्रीनिवासन ने कहा कि खराब हुए पूरे सेट को बदला जाएगा। डीएम को आदेश दे दिया गया है।
09.15AM: भागलपुर कन्या मध्य विद्यालय कल्याणपुर अकबरनगर बूथ पर वोटरों का हंगामा। यहां तैनात पीठासीन पदाधिकारी नेे एक खास राजनीतिक दल राजद के प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने का बनाया दबाव, वोटरों ने इसका विरोध किया।
09.10AM: दूसरे घंटे में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 10 प्रतिशत वोट पड़े। भागलपुर में 10%, बांका में 10.05%, किशनगंज में 10.05%, कटिहार में 08% और पूर्णिया में कुल 07% वोट पड़े । 
09.05AM: पूर्णिया के बूथ नंबर 38 का ईवीएम खराब होने से अबतक यहां मात्र 2 वोट डाला गया ।यहां घंटों लाइन में लगे वोटर नाराज होकर बूथ से लौटने लगे । वोटरों ने गंभीर आरोप लगाया कि ईवीएम को जानबूझकर खराब किया गया ।
09.00AM: नाथनगर के बैरिया पंचायत स्थित माध्यमिक स्कूल में 4 बूथ है। यहां वोटरों की संख्या 2800 है। मतदान शांतिपूर्ण रहा । 
08:49AM:  297 बूथ पर वीवी पैट काम नहीं कर रहा था, वहीं बूथ संख्या 120 पुरनिया सीटी में पुलिस फ़ोर्स के नहीं पहुंचने की शिकायत की गई थी।  वार्ड 15 के बूथ 10,11,12 पर भी पुलिस फोर्स नहीं पहुंचने की शिकायत।
08.21AM: पूर्णिया के अमौर ब्लॉक के ज्ञानडोभ में मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, वार्ड 12, 13 में मूलभूत सुविधा न होने पर वोट का बहिष्कार। 
08.15AM: पहले घंटे में कुल 4.2% वोटिंग हुई । पूर्णिया में 4%, भागलपुर में 7%, बांका में 4% किशनगंज में 3 % और कटिहार में 3 % वोटिंग हुुुई।
08:00AM: कटिहार के बूथ संख्या 215 अनारकली में ईवीएम में खराबी मतदान अबतक शुरू नहीं हो पाया । वहीं, फलका के मोरसंडा बूथ संख्या 27 में भी ईवीएम मशीन खराब रहा, यहां भी  मतदान समय से शुरू नहीं हो पाया । कसबा के मतदान केन्द्र संख्या 215 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। 
07.55AM: नाथनगर स्थित दिगंबर जैन मतदान केंद्र पर अबतक महज 16 वोट डाले गए । जलजमाव की वजह से मतदान केंद्र पहुंचने में वोटरों को परेशानी हुई।
07.45AM: मतदाताओं के लिए जारी किया गया फोन नंबर, मतदाता 0612- 2215978 कर सकते हैं शिकायत, निर्वाचन विभाग ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर।
07.30AM: बांका के धोरैया मतदान केंद्र संख्या 302 मध्य विद्यालय उचडीहा में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मॉक पोल नही हो रहा। 303 मध्य विद्यालय पैर ईवीएम काम नही करने की शिकायत मिली। बौसी के साहू पोखर बूथ पर मशीन स्टार्ट नहीं होने से वोट शुरू नहीं हो पाया । चांदन में भी मशीन खराब रहा।
07.20AM: भागलपुर में बूथ नंबर 26 पर ईवीएम हुआ खराब, मॉक-पोल में ही खराब पाया गया ईवीएम। वहीं बांका में भी बूथ संख्या  281, 283 पर ईवीएम हुआ खराब। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं दोनोॆं मतदान केंद्र।
07:05AM: पूर्णिया के बुनियादी विद्यालय धीमा स्थित बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। वहीं कसबा के मतदान केंद्र संख्या 196 मिर्जाबाड़ी मदरसा में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका रहा। कटिहार नगर निगम स्थित महिला बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई।
07:00AM: बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर छह विधानसभा के 1816 बूथों पर मतदान शुरू हो गया ।लगभग 16 लाख 96 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  राजद, जदयू सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 

06:55AM: बांका के बौंसी स्थित मॉडल मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता, बांका के ही बौसी स्थित बूथ संख्या 164 पर कतारबद मतदाता वोटिंग शुरू होने का कर रहे इंतजार। बांका के नक्सल प्रभावित चांदन बूथ पर कतारबद्ध होकर महिला वोटर अपनी बारी का इंतजार करती रही।
06:50AM: पूर्णिया के बनमनखी में भी मतदान करने पहुंचे मतदाता, लगी लंब कतार। बनमनखी के मतदान केन्द्र संख्या 108 पर लगी कतार। डगरुआ में भी मतदान के लिए लगी भीड़।

06:45AM: कटिहार के आजमनगर मतदान केंद्र पर मतदान के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी। 

68 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद

दूसरे चरण में वोटिंग के साथ ही पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 68 प्रत्याशियों की किस्‍मत इवीएम में बंद हो गयी। इनमें 65 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 20 प्रत्याशी बांका में हैं। कटिहार और भागलपुर में नौ-नौ प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण में 186 बूथ नक्सल प्रभावित थे। इनमें से 70 बूथ बांका और 16 बूथ भागलपुर में थे। 3025 क्रिटिकल बूथों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रही। नक्‍सल प्रभावित बूथों पर भी शांतिपूर्वक मतदान हुआ। लोग कतारों में लग कर वोट दिए। 

इन पांचों लोकसभा सीटों के लिए कुल 8644 बूथ बनाए गए थे। इसके लिए 8644 कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के साथ 12218 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया गया। कई बूथों पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिसे दूर कर दिया गया। बता दें कि इन पांचों सीटों में कुल वोटरों की संख्या 86 लाख हैं। इनमें 45 लाख पुरुष और 41 लाख महिला वोटर हैं। 10 हजार सेवा मतदाता हैं। इनमें से 62.52 प्रतिशत लोगों ने वाेट डाले। 

154 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग

इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग की ओर से 154 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का इंतजाम किया गया था। इसमें किशनगंज में 14, कटिहार में 37, पूर्णिया में 18, भागलपुर 43 और बांका में 42 मतदान केंद्रों पर आयोग की ओर से लाइव वेबकास्टिंग की गई। 

किशनगंज लोकसभा सीट

किशनगंज लोकसभा सीट पर सैय्यद मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद जावेद मैदान में आमने-सामने हैं। जनता दल, यूनाइटेड के नेता सैय्यद मोहम्मद अशरफ एनडीए की ओर से इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं मोहम्मद जावेद, कांग्रेस के नेता हैं, जो महागठबंधन की तरफ से चुनावी मैदान में हैं।

कटिहार लोकसभा सीट 

कटिहार सीट पर तारिक अनवर कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं। इस सीट पर इनका मुकाबला जदयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी से है। 

पूर्णिया लोकसभा सीट

पूर्णिया लोकसभा सीट पर जदयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार संतोष कुमार हैं। ये जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं। संतोष का इस सीट पर मुकाबला महागठबंधन प्रत्‍याशी उदय सिंह से है। बता दें कि उदय सिंह कांग्रेस के नेता हैं।

भागलपुर लोकसभा सीट

भागलपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन की ओर से शैलेश कुमार मैदान में हैं, ये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता हैं। यहां इनका मुकाबला एनडीए के अजय कुमार मंडल से है। अजय जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं।

बांका लोकसभा सीट

बांका लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्‍याशी गिरधारी यादव हैं, ये जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं। इस सीट पर इनका मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव से है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.