Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1951 बूथों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल एक हजार 951 मतदान केंंद्रों पर मतदान होगा। चुनाव के तहत अजमेर में 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 02:11 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 02:11 PM (IST)
Lok Sabha  Election 2019: अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1951 बूथों पर होगा मतदान
Lok Sabha Election 2019: अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1951 बूथों पर होगा मतदान

अजमेर, (जेएनएन)। लोकसभा आम चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल एक हजार 951 मतदान केंंद्रों पर मतदान होगा। चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता हैं। जबकि 14 हजार 345 दिव्यांग, 10 एनआरआई तथा 3 हजार 530 सर्विस मतदाता है। उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं में 9 लाख 44 हजार 976 पुरूष तथा 9 लाख 13 हजार 473 महिला मतदाता हैं।

इसी प्रकार दिव्यांगों में 9 हजार 258 पुरूष तथा 5 हजार 87 महिला है। एनआरआई में 6 पुरूष व 4 महिला है। सर्विस वोटर्स में 3 हजार 410 पुरूष तथा 120 महिला मतदाता है तथा 12 अन्य मतदाता है।

18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 2 लाख 66 हजार 540, पुष्कर में 2 लाख 32 हजार 339, अजमेर उत्तर में 2 लाख 3 हजार 209, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 5 हजार 153, नसीराबाद में 2 लाख 16 हजार 710, मसूदा में 2 लाख 57 हजार 434, केकड़ी में 2 लाख 44 हजार 560 तथा दूदू में 2 लाख 32 हजार 496 सामान्य मतदाता है।

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 269, पुष्कर में 242, अजमेर उत्तर में 200, अजमेर दक्षिण में 181, नसीराबाद में 233, मसूदा में 285, केकड़ी में 272 तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में 269 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त

लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) आनंदी लाल वैष्णव ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) केदार नाथ सिंह आईएएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788869 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971040 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता बृजेश मीणा को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 941241114 है। इसी प्रकार चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) निशान्त समैया आईआरएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788897 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971030 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता संदीप पांडे को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9414070143 है।

चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नवीन सैनी आईपीएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788917 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2624802 है के साथ लाईजन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक मगन सिंह को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9460127192 है। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त आबकारी विभाग राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9414115111 है तथा प्रभारी कार्मिक महेश बाकोलिया के मोबाईल नम्बर 9414666911 है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.