Move to Jagran APP

LS Election Phase 5 Polling Sitapur: सीतापुर लोकसभा सीट पर 62.66% मतदान

Lok Sabha Election 2019 के पांचवें चरण में आज 14 लोकसभा क्षेत्र में 181 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनके भाग्य का फैसला 2.47 करोड़ मतदाता करेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 07:56 AM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 07:42 PM (IST)
LS Election Phase 5 Polling Sitapur: सीतापुर लोकसभा सीट पर 62.66% मतदान
LS Election Phase 5 Polling Sitapur: सीतापुर लोकसभा सीट पर 62.66% मतदान

सीतापुर, जेएनएन। सत्रहवीं लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए आज (6 मई) मतदान हुआ। इसमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीटें शामिल रही। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक चला।सीतापुर लोकसभा सीट से बीजेपी राजेश वर्मा, कांग्रेस कैसरजहां और बसपा से नकुल दूबेचुनाव मैदान में हैं।

prime article banner

गठबंधन से बसपा प्रत्याशी नकुल दुबे व भाजपा के राजेश वर्मा अलावा कांग्रेस की केसरजहां मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं। मोहनलालगंज क्षेत्र में भाजपा के सांसद कौशल किशोर को सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सीएल वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी आरके चौधरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार हैं।

5 बजे तक 59.10 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिले के 3221 बूथों पर सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान ने थोड़ी गति पकड़ी। सुबह 11 बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत 27.80 तक पहुंच गया। विधानसभा वार मतदान प्रतिशत सीतापुर का 26.55, महमूदाबाद का 29.68, सिधौली का 28.25, लहरपुर का 27, बिसवां का 28, सेवता का 27.80, हरगांव का 24.19, महोली का 27.10 प्रतिशत रहा। 11 बजे के बाद जिले के बूथों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहे व मार्ग सूने नजर आए। एक बजे तक 38.40 प्रतिशत वोट पड़े। जबकि अपराह्न 3 बजे तक 49.70 प्रतिशत मतदान हुए। शाम पांच बजे तक 59.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक 62.66% वोटिंग के साथ मतदान खत्म हुआ। बता दें, 2014 में 62.22% मतदान इस सीट पर हुए थे। सुबह मतदान कहीं-कहीं थोड़ा विलंब से शुरू हो सका। इसका कारण कुछ स्थानों पर मशीनों में गड़बड़ियां रहीं। हालांकि दिक्कतें सामने आने के बाद मशीनों को दुरुस्त किया गया। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी। मतदान करने में लोगों को उत्साह साफ नजर आया। युवा सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगाए मिले। वहीं बुजुर्ग, युवा भी आगे रहे। दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाता भी परिवारीजनों के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचे मताधिकार का प्रयोग किया। किसी-किसी मतदान केंद्रों पर ट्राइसाकिल न होने से दिव्यांग मतदाताओं को दिक्कतें हुई। 

चार चरण पार

इससे पहले पहले चरण में 8 सीटों पर 11 अप्रैल को 63.69% वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 10 सीटों पर 18 अप्रैल को 62.39% वोटिंग हुई। वहीं, तीसरे चरण में 10 सीटों पर 23 अप्रैल को 60.52%  वोटिंग हुई। इसके साथ ही चौथे चरण में 13 सीटों पर 29 अप्रैल को 57.58% वोटिंग हुई। 

सीतापुर (प्रमुख प्रत्याशी)

राजेश वर्मा 

  • पार्टी - भाजपा
  • उम्र - 58 वर्ष
  • शिक्षा- एमए
  • तीन बार सांसद

नकुल दूबे

  • पार्टी - बसपा
  • उम्र- 53 वर्ष
  • शिक्षा- बीए, एलएलबी

कैसरजहां

  • पार्टी - कांग्रेस
  • उम्र-45 वर्ष
  • शिक्षा- जूनियर हाईस्कूल
  • एक बार सांसद

कुल मतदाता -1663745

  • महिला - 775797
  • पुरुष - 889879
  • मतदान केंद्र -1217
  • बूथ - 1985
  • संवेदनशील बूथ - 146 
  • अतिसंवेदनशील बूथ - 45
  • 2014 में मतदान प्रतिशत 66.25
  • कुल प्रत्याशी - 12

 जानिए प्रत्याशियों को 

बसपा के नकुल दुबे 

बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे को सीतापुर का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नकुल दुबे लखनऊ से मैदान में उतरे थे। यहां पर भाजपा के राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस से रीता बहुगुणा जोशी दूसरे नंबर पर रहीं थी। बसपा के नकुल दुबे 64449 वोट लेकर तीसरे और सपा के अभिषेक मिश्रा 56771 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नकुल दुबे को बसपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ के बक्शी का तालाब से मैदान में उतारा था। वह दूसरे नंबर पर रहे।

भाजपा नेता राजेश वर्मा 

भाजपा नेता राजेश वर्मा 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए सीतापुर क्षेत्र से सांसद हैं। वह इससे पहले तीन बार सांसद रह चुके हैं। 1996 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजेश 1999 में पहली बार 13वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। बसपा में रहते हुए उन्‍होंने पार्टी के कई प्रमुख पदों की जिम्‍मेदारी निभाई। 2013 में राजेश ने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। 2014 में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और विजेता बने। 14 अगस्‍त 2014 से प्राक्‍कलन समिति के सदस्‍य हैं। 1 सितम्‍बर 2014 से पेट्रोलियम ओर प्राकृतिक गैस संबंधी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, कोयला मंत्रालय के सदस्‍य हैं। 3 जुलाई 2015 से प्राक्‍कलन समिति की उपसमिति-II के सदस्‍य हैं। 

कांग्रेस की कैसर जहां 

कैसर जहां वर्ष 2009 के लोक सभा चुनाव में बसपा के टिकट पर सीतापुर से संसद रह चुकी है लेकिन 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में कैसर जहां को भाजपा के राजेश वर्मा से हार का मुंह देखना पड़ा था। वही इस बार लोक सभा चुनाव से पूर्व बसपा ने पूर्व सांसद रही कैसर जहाँ और उनके पति पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को पार्टी से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद कैसर जहाँ ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.