Move to Jagran APP

Lok Sabha Election2019: मतदाताओं की इस बेरुखी से विश्लेषक भी हैरान

अधिकांश बूथों पर 60 फीसद से कम हुआ मतदान। पिछड़े और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी पड़े कम वोट।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 10:09 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 10:09 PM (IST)
Lok Sabha Election2019: मतदाताओं की इस बेरुखी से विश्लेषक भी हैरान
Lok Sabha Election2019: मतदाताओं की इस बेरुखी से विश्लेषक भी हैरान

आगरा, जेएनएन। फीरोजाबाद में कम मतदान फीसद से न सिर्फ राजनैतिक दल बल्कि विश्लेषक भी हैरान हैं। मुस्लिम एवं पिछड़े इलाकों के जिन मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगती थी। वहां भी इस बार सन्नाटा पसरा रहा। इन इलाकों में 60 फीसद से कम मतदान हुआ। कुछ बूथों पर तो 40 से 45 फीसद ही वोट पड़े।

loksabha election banner

मतदान के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि सपा-बसपा गठबंधन के बाद भी इस बार एससी वर्ग और मुस्लिम वोटरों ने मतदान को लेकर खास उत्साह नहीं दिखाया। राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय करबला में आठ बूथ हैं। यहां अधिकांश वोटर एससी एवं पिछड़े वर्ग के हैं। इस मतदान केंद्र पर औसतन 53 फीसद वोट पड़े। नगला करन ङ्क्षसह स्थित बीआर आंबेडकर इंटर कॉलेज में नौ बूथ बनाए गए हैं। यहां भी अधिकांश वोटर एससी व पिछड़ा वर्ग के हैं। यहां बने बूथ संख्या 306 पर 42.60, बूथ नंबर 308 पर 43.12 और बूथ नंबर 309 व 310 पर 50 फीसद से कम वोट पड़े। कांशीराम आवासीय कॉलोनी पचवान में बने बूथ नंबर 332 पर 47.63 और 333 पर मात्र 44.11 फीसद वोट पड़े। इस कॉलोनी में ज्यादातर परिवार एससी, ओबीसी एवं मुस्लिम वर्ग के हैं। मुस्लिम इलाकों की बात करें तो जाटवपुरी स्थित सुगरा बेगम इंटर कॉलेज के चार और राही नगर के अलहुदा मॉडर्न स्कूल के दो बूथों पर औसतन 55.4 फीसद मतदान हुआ। शीशग्रान, गालिब नगर, हाजीपुरा जैसे इलाकों में कई बूथों पर 50 फीसद से कम वोट पड़े।

वीआइपी बूथ पर हुआ 62.73 फीसद मतदान

जिले के सबसे वीआइपी गांव दौंकेली में पहली बार बनाए गए वीआइपी बूथ पर 62.73 फीसद ही मतदान हुआ। दौंकेली में जिला मुख्यालय बना है। पुलिस, प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के निवासी इसी गांव में हैं। 23 अप्रैल की सुबह सवा सात बजे डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी सङ्क्षचद्र पटेल, सीडीओ नेहा जैन और एडीएम छोटे लाल मिश्रा ने लाइन में लगकर मतदान किया था। इस बूथ पर कुल 601 मतदाता हैं, लेकिन मतदान सिर्फ 377 ने किया। इनमें 198 पुरुष और 179 महिलाएं शामिल हैं। यहां 231 मतदाताओं ने मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड का उपयोग किया।

मेयर के बूथ पर हुई 52.12 फीसद वोटिंग

मेयर नूतन राठौर मौलाना आजाद निसवां गल्र्स इंटर कॉलेज गढ़ैया मतदान केंद्र पर वोट डालती हैं। उनके बूथ संख्या 158 पर 52.12 फीसद वोट ही पड़े। यहां अधिकांश वोटर्स ने वोटर कार्ड दिखाकर मतदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.