Move to Jagran APP

लैंसडौन में कम तो कोटद्वार विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा मतदाता

पौड़ी जनपद की छह विधानसभा सीटों का खाका तैयार कर लिया है। सबसे कम मतदाता लैंसडौन विधानसभा में शामिल हैं जबकि सबसे ज्यादा मतदाता कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हैं।

By Edited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 03:01 AM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 10:31 AM (IST)
लैंसडौन में कम तो कोटद्वार विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा मतदाता
लैंसडौन में कम तो कोटद्वार विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा मतदाता

पौड़ी, जेएनएन। जिला निर्वाचन कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनपद की छह विधानसभा सीटों का खाका तैयार कर लिया है। एक जनवरी 2019 तक जनपद में सबसे कम मतदाता लैंसडौन विधानसभा में शामिल हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 80 हजार 38 है, जबकि सबसे ज्यादा मतदाता कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 44 है। इसके अलावा सर्विस मतदाताओं की संख्या 14 हजार 929 है।

loksabha election banner

निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस बार लोक सभा चुनाव में एक जनवरी 2019 तक जनपद की छह विधान सभा सीटों के लिए 5 लाख 51 हजार 24 मतदाता सूची में शामिल हैं। जनपद की यमकेश्वर विधान क्षेत्र में 84 हजार 543, पौड़ी विधान सभा में 90 हजार 822 मतदाता, श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में 1 लाख, 26 हजार 38 मतदाता, चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्र में 88 हजार 439 मतदाताओं के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा निर्वाचन विभाग की ओर से जनपद की छह विधान सभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों का निर्धारण भी कर लिया है। इसमें इस बार 899 मतदेय स्थल बनाए हैं। सबसे कम मतदेय स्थल कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र में तथा सबसे अधिक मतदेय स्थल यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। अभी तक जो सूची तैयार की गई है उसमें जनपद की छह विधान सभा सीटों में 2 लाख 81 हजार 306 पुरुष मतदाता तथा 2 लाख 69 हजार 711 महिला मतदाता शामिल हैं।

सर्विस मतदाताओं की बात करें तो सबसे कम सर्विस मतदाता कोटद्वार में हैं। यहां 1 हजार 796 मतदाता तथा सबसे अधिक 3 हजार 730 मतदाता लैंसडोन विधान सभा क्षेत्र में शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसके बरनवाल ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर जनपद की सभी छह विधान सभा सीटों में एक जनवरी 2019 के तहत मतदाता सूची के अलावा मतदेय स्थल आदि का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। कहा कि निर्वाचन विभाग चुनाव के बेहतर संचालन की सभी तैयारियों में जुटा है। 

बहाना बना ड्यूटी कटवाई तो होगी कार्रवाई 

चुनाव आते ही कई कार्मिक भी जिला निर्वाचन विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा कर डयूटी कटवाने को भी चक्कर लगाने शुरू कर देते हैं। उप जिला निर्चाचन अधिकारी डा. एसके बरनवाल ने साफ किया कि निर्वाचन में बहाना बनाकर ड्यूटी नियम विरुद्व है। कहा कि यदि ऐसे मामले पकड़ में आए तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से महासमर का आगाज, 11 अप्रैल को होगा मतदान

यह भी पढ़ें: चुनाव को कांग्रेस ने कसी कमर, 18 मार्च तक घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.