Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: CM रघुवर दास बोले, उधर आतंकवाद-इधर नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें

Lok Sabha Election 2019. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को डोमचांच के सीएम हाई स्कूल के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 01 May 2019 02:01 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2019 02:04 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: CM रघुवर दास बोले, उधर आतंकवाद-इधर नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें
Lok Sabha Election 2019: CM रघुवर दास बोले, उधर आतंकवाद-इधर नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें

कोडरमा, जासं। मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को डोमचांच कर सीएम हाई स्कूल के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में  एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 5 वर्षों में देश में ऐतिहासिक तरक्की की है। आज आतंकवाद और नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। कांग्रेस के शासन में आतंकवादी घटनाओं में सैकड़ों निर्दोषों की जानें हर वर्ष जा रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जब से आई है तब से ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लग गया है। इसी तरह राज्य में नक्सलवाद को भी पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है।

loksabha election banner

वहीं  केंद्र और राज्य में  भाजपा की डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि  झारखंड  देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां  उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा  के साथ पहला रिफिल फ्री दिया जा रहा है। इससे पूर्व भी  यूपीए गठबंधन की सरकार थी, लेकिन उन्होंने कभी भी देश के गरीबों की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को  प्रधानमंत्री आवास के तहत दो कमरा, किचन,शौचालय, बिजली के साथ गैस सिलेंडर दी है। पूर्व की  सरकार  इंदिरा आवास गरीबों को दी थी। इससे प्रधानमंत्री आवास की तुलना कर लें तो दोनों सरकार के कामकाज का अंतर समझ में आ जाएगा।

वहीं किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि  किसानों के खाद बीज से लेकर फसल बीमा तक की चिंता मोदी सरकार ने की है। आज डबल इंजन की सरकार के कारण  प्रदेश के किसानों को  प्रतिवर्ष  कम से कम में 11000 और अधिकतम ₹31000 सरकार खाद बीज  इत्यादि के लिए दे रही है। इसके लिए किसानों को  साहूकारों के पास नहीं जाना पड़ेगा। 23 मई के बाद  राज्य के 276000 किसानों के खाते में राज्य सरकार के द्वारा  कम से कम 5000 और अधिकतम  ₹25000  दिए जाएंगे। सभा के दौरान उन्होनें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।  सभा का संचालन जिला महामंत्री नितेश चंद्रवंशी ने किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री करीब 11: 55 बजे इंदरवा मैं बने हेलीपैड पर पहुंचे जहां शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माला पहना कर गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी- ज़िंदाबाद, रघुवर दास- ज़िंदाबाद, शिक्षा मंत्री- ज़िंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी ज़िंदाबाद के नारे लगाये। मुख्यमंत्री रघुवर दास तय समय से करीब एक घंटे विलंब से कोडरमा पहुंचे। यहां से एक बुलेटप्रूफ वाहन से मुख्यमंत्री डोमचांच के लिये प्रस्थान किये, इनके वाहन में शिक्षा मंत्री व प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी साथ रहीं। मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह  जिप अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोदी जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिंहा, 20सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, बीरेन्द्र मेहता, राजकुमार यादव, साजिद हुसैन, बेलू सिंहा, जाहिद हुसैन, अजय पांडेय, नितेश चन्द्रवंसी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सुरक्षा का था पूरा इंतजाम
मुख्यमंत्री रघुवर दास कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा मैदान में हैलीकॉप्टर से कोडरमा पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरहा मुस्तैद नज़र आये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंदरवा मैदान के चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात दिखे। इस बीच पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन वहां पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिये और कई दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही कोडरमा से डोमचांच सभा स्थल के बीच चलने वाले सभी वाहन, खास कर बड़े वाहनों को रोक दिया गया था, करीब 30 मिनट तक सभी वाहन खड़े रहे तो कुछ स्कूल की बसें भी खड़ी दिखी। हैलीपैड स्थल पर सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा, डीटीओ संतोष सिंह, बीडीओ मिथलेश चौधरी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ मनोज ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, स्पेशल ब्रांच के राजीव कुमार, रंजीत सिंह, एसआई पवन सिंह सहित काफी संख्या में सीआईडी, आईबी व पुलिस के जवान मौजद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.