Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 : स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और गांव का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा

Lok Sabha Election 2019. युवा वोटर इस बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं। उनके दिलो-दिमाग में अपने इलाके के मुद्दे भी उछल रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 03 Apr 2019 12:46 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2019 12:46 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :   स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और गांव का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा
Lok Sabha Election 2019 : स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और गांव का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के मुसाबनी प्रखंड के युवा वोटर इस बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं। उनके दिलो-दिमाग में अपने इलाके के मुद्दे भी उछल रहे हैं। नौकरी और रोजगार के सवाल पर पूरी तरह सजग हैं। क्षेत्र में बंद अस्पताल भी उनके लिए मुद्दा है। जब मतदान और चुनाव की बात चली तो युवा मुखर होकर अपनी बात रखने लगे। मौका था दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ‘पहला मुद्दा, पहला वोट’ कार्यक्रम का।

loksabha election banner

जीसीजेडी इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रा सबिता महतो ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए जो कार्ययोजना बताएगा, उसे ही मैं पहला वोट दूंगी। गांव में बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा, बुनियादी विकास सबसे बड़ा मुद्दा है। धार्मिक सौहार्द भी जरूरी है। वहीं मालती सोरेन ने कहा कि प्रत्याशी का चाल-चरित्र और विजन देख कर वोट दूंगी। पार्टी महत्चपूर्ण नहीं है। क्षेत्र का सांसद पढ़ा लिखा होना चाहिए। समाज को बांटने वाला नहीं होना चाहिए। सबकी बात सुनने वाला हो। 

विकास करनेवाला सांसद चाहिए

छात्र पवन पातर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार, रोजगार और विकास के मुद्दे पर मतदान करेंगे। किसी पार्टी को देखकर वोट नहीं देंगे। गांव का विकास करने वाला सांसद चाहिए। सदन में आवाज उठाने वाला हो। वहीं प्राचार्य शिवपूजन सिंह चौहान व उपप्राचार्य प्रोफेसर पंकज बारीक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसे सभी उत्सव के रूप में मनाएं। कार्यक्रम में योगेश्वर महतो, विनोद कुमार लाल, कृष्ण कुमार, निमाई मार्डी, शर्मिला डे, मो. जहीरूद्दीन अंसारी, समीर राणा उपस्थित थे।

वोट पार्टी को देखकर नहीं, प्रत्याशी देखकर देंगे।

मेरी समझ से स्थानीय प्रत्याशी को ही चुनना चाहिए, ताकि उसे क्षेत्र की समझ हो। जनता से मिल सके, समस्याओं को समझ सके। गांवों में घूमकर सड़क और पानी की स्थिति जान सके।

बलही सोरेन, स्नातक द्वितीय वर्ष

प्रत्याशी स्वच्छ छवि का होना चाहिए। उस पर कोई आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।वह दूरदर्शी हो। हर वर्ग को नेतृत्व देने की क्षमता होनी चाहिए। रोजगार बड़ी समस्या है। इस दिशा में पहल करने वाला हो।

अभिषेक कुमार, स्नातक द्वितीय वर्ष

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा। सभी ध्यान हटाने के लिए फालतू मुद्दों की चर्चा कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। यूथ को रोजगार, गांव का विकास चाहिए।

अंशु कर्मकार, स्नातक द्वितीय वर्ष

मैं प्रत्याशी देखकर वोट डालूंगी। पार्टी मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। शहर की तरह गांवों का विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, पानी और सिंचाई सबसे बड़ा मुद्दा है। इस पर जो बात करेगा, उसे चुनेंगे।

नेहा परवीन, स्नातक, द्वितीय वर्ष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.