Move to Jagran APP

वीरभद्र का डीसी सिरमौर पर तंज, मुझे लगता है कहीं अमित शाह के नाम ही न कर दें मैदान, जानिए पूरा मामला

Virbhadra attack on DC sirmour वीरभद्र ने कहा मुझे सिरमौर का डीसी डरपोक लगता है। कहीं अमित शाह के नाम ही न कर दे चौगान मैदान।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 04:32 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 04:32 PM (IST)
वीरभद्र का डीसी सिरमौर पर तंज, मुझे लगता है कहीं अमित शाह के नाम ही न कर दें मैदान, जानिए पूरा मामला
वीरभद्र का डीसी सिरमौर पर तंज, मुझे लगता है कहीं अमित शाह के नाम ही न कर दें मैदान, जानिए पूरा मामला

नाहन, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीरवार को जिला सिरमौर के सराहां, निहोग, नाहन, धौलाकुआं व पांवटा साहिब में जनसभाओं को संबोधित किया। नाहन के बड़ा चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा सिरमौर जिला प्रशासन पर हैरान हूं कि एक सप्ताह से मैदान एक व्यक्ति के लिए बुक कर दिया है। मुझे सिरमौर का डीसी डरपोक लगता है। कहीं अमित शाह के नाम ही न कर दे चौगान मैदान। कर्मचारियों को अपनी इज्जत और मान सम्मान को बनाए रखना चाहिए। हमारे समय में रातों-रात मैदान खाली हो जाते थे और अगले ही दिन मैदान अगले कार्यक्रम करने वालों को दे दिए जाते थे। भाजपा के पदाधिकारी व मंत्री कर्मचारियों व अधिकारियों को डरा रहे हैं। जिससे हिमाचल का प्रशासनिक अमला पंगु हो गया है।

loksabha election banner

मैंने कभी किसी कर्मचारी या अधिकारी को नहीं डराया है। मगर जिसने गलत काम किया, उसकी छुट्टी ही की है। वीरभद्र सिंह ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा जयराम ठाकुर मेरे द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को बंद करवा रहे हैं। जो स्कूल और कॉलेज हमने खोले थे उन्हें भी बंद करवा रहे हैं। मैं जयराम को बताना चाहता हूं कि कि मैंने उनके हल्के में बहुत स्कूल खोले हैं। यदि भाजपा को मेरे द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों से कोई आपत्ति है। तो वह उसका बदला मुझसे ले, चाहे तो वह मुझसे मलयुद्ध ही कर लें। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है। आपके द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोग याद रखते हैं और आपके द्वारा बंद किए हुए कार्यों की आलोचना भी लोग करते हैं।

कांग्रेस एक विचारधारा, यहां आया राम-गया राम नहीं चाहिएं

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहती गंगा है। जिसने इसमें डुबकी लगाई, वह तर ही गया। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जहां पर आया राम-गया राम नहीं चाहिए। यहां पर पक्के राम चाहिएं। पुर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा भाजपा अब जातिगत चुनाव लड़ रही है। भाजपा लोगों को उनकी जाति के आधार पर लड़वा रही है। वीरभद्र सिंह ने कहा सिरमौर का विकास कांग्रेस की देन है।

मैं आरएसएस के खिलाफ नहीं

वीरभद्र ने कहा वह आरएसएस के खिलाफ  नहीं हैं। लेकिन आरएसएस को अपना काम करना चाहिए, न कि प्रदेश की राजनीति में दखल देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धनीराम शांडिल के लिए कहा कि वह ईमानदार व मेहनती फौजी हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में शडिल को जिताएं। वह पहले भी दो बार सांसद रह चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफिर पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह शास्त्री, अधिवक्ता रूपेंद्र पुंडीर, मोनी ठाकुर, दिनेश आर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.