Move to Jagran APP

Election 2019: मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा- सत्ता में आए तो बनेगा व्यापार बोर्ड

मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा कि अगर वे पुन सत्ता में वापसी करते है तो व्यापारियों के समस्या व शिकायत के लिए के लिए व्यापारी बोर्ड का गठन किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 01 Apr 2019 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2019 01:21 PM (IST)
Election 2019: मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा- सत्ता में आए तो बनेगा व्यापार बोर्ड
Election 2019: मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा- सत्ता में आए तो बनेगा व्यापार बोर्ड

जागरण संवाददाता, गंगटोक। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा कि अगर वे पुन: सत्ता में वापसी करते है तो व्यापारियों के समस्या व शिकायत के लिए व्यापारी बोर्ड का गठन किया जाएगा। रविवार को शहर के गार्ड्स ग्राउंड में पूर्वी सिक्किम गंगटोक, स्यारी, तादोंग, आरिथांग, अपर बतरुक एवं नामचेबुंग विस के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित के दौरान उन्होंने यह बात कहीं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सिक्किम में व्यापार व व्यवसाय में अत्यधिक बिहारी व मारवाड़ी समुदाय के लोग है। कई समस्याएं व शिकायतें होना भी लाजमी है। इसी कारण उक्त समस्याओं व शिकायतों को निस्तारण के लिए व्यापारी बोर्ड का गठन होगा। उक्त समुदायों के ओल्ड सेटलर्स को केंद्रीय आयकर से छूट दिलाने मांग को पूरा करने की घोषणा घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया है।

उन्होंने पुन: सत्ता में आने एक व्यक्ति एक व्यवसाय आरंभ करने के लिए पांच लाख रुपये की अनुदान देने की योजना को क्रियान्वयन करने की प्रतिबद्धता जाहिर किया।

उन्होंने शहर के पुराने सदर अस्पताल को एसटीएनएम के नीचले भाग में विश्व स्तरीय प्लाजा बनाने तथा वहां कार पाकिर्ंग तथा ओपेन टेरस निर्माण करने की परियोजना को भी लागू करने का वादा किया। उन्होंने शहर के जाम मुक्त रखने के लिए विश्व स्तरीय परामर्शदाताओं सें सलाह लेने की चुनाव घोषणा पत्र में उल्लेख किया। इसी तरह शहर में ज्येष्ठ नागरिकों के टहलने का स्थान तथा चिल्ड्रेन पार्क का भी निर्माण करेंगे। इस अवसर छह क्षेत्रों के विभिन्न प्रत्याशी व लोस उम्मीदवार उपस्थित था। 

 सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले ने राजनीतिक धर्म का पाठ सीखाने के लिए अपने पुत्र आदित्य गोले को राजनैतिक मैदान में उतारने की बात कहीं। इस दिन वे पश्चिम सिक्किम चार विस दरामदिन, रिंछेनपोंग, सालघारी-जुम व सोरेंग चैखुंग के लिए सोरेंग बाजार में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि उनका पुत्र सोरेंग चैखुंग से खड़ा हुआ है।

सभा को संबोधित करते हुए पीएस गोले ने कहा कि पुत्र को उम्मीदवारिता करने का मौका देना परिवारवाद नहीं है, क्योंकि मेरे परिवार के सदस्यों को ठेका, नौकरी, व्यापार आदि के लिए पक्षपात नहीं किया हूं। इसी तरह दो विस क्षेत्रों ने भी उम्मीदारिता के लिए खड़ा नहीं किया हूं उन्होंने विगत 25 वर्षो तक अविराम सत्ता रहने के बावजूद लोगों के कई समस्याओं नहीं सुलझ पाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने विगत 2014 के चुनाव में दिए वादाओं को पुन: इस चुनाव में दोहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने लिम्ब-तमांग जनजाति समुदायों को विधानसभा में सीट आरक्षण नहीं होने पर राजनीतिक सन्यास तक का घोषणा करने के बावजूद दो स्थानों से उम्मीदवारिता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने से परिवार के प्रमुख महिला सदस्यों के नाम पर पांच वर्ष में एक बार पांच लाख रुपये जमा करने की योजना को आरंभ करने का प्रतिबद्धता जाहिर किया।

उन्होंने एमजीनेगरा में काम करने वाले कामदार 300 रुपये मजदूरी देने का उल्लेख करने की घोषणा अपने घोषणा पत्र में किया। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिलने तक 10 हजार प्रति माह बेरोजगार भत्ता देने की बात कहीं। गरीब वर्ग के लोगों को प्रत्येक वर्ष 50 हजार रुपये, कलर टीवी व फर्निचर भी प्रदान करने की योजना को लागू करने की प्रतिबद्धता जाहिर किया। उक्त जनसभा में अन्य उम्मीदवारों ने भी संबोधन किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.