Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: सावधान, साथ लेकर ना चलें 50 हजार रुपये से अधिक

Lok sabha Election 2019. आयकर विभाग ने जिलावार टीमों का गठन किया है जो 50 हजार रुपये से अधिक नगदी (कैश) साथ लेकर चलने पर पकड़ रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 27 Mar 2019 10:29 AM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2019 06:03 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: सावधान, साथ लेकर ना चलें 50 हजार रुपये से अधिक
Lok Sabha Election 2019: सावधान, साथ लेकर ना चलें 50 हजार रुपये से अधिक

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग ने जिलावार टीमों का गठन किया है, जो 50 हजार रुपये से अधिक नगदी (कैश) साथ लेकर चलने पर पकड़ रही है।आयकर विभाग, अन्वेषण के नेतृत्व में गठित टीम का काम अवैध रूप से कैश के आदान-प्रदान, कैश का राजनीतिक कारणों से वितरण, वोट के लिए लोगों में कैश बांटने आदि पर नजर रखना है। यदि संबंधित व्यक्ति नकद रुपये के बारे में सही स्पष्टीकरण या सुबूत नहीं दे सका, तो ये रुपये जब्त कर लिए जाएंगे।

loksabha election banner

पूरे मामले की जांच के बाद रुपये तभी लौटाए जाएंगे, जब यह साबित हो जाए कि पकड़े गए रुपये का चुनाव से संबंध नहीं है। इसके लिए आयकर विभाग के उपनिदेशक (अन्वेषण) आशीष कुमार ने उनके फोन नंबर 8986912314 या 0657-2432356 पर आम लोगों से सूचना देने का आग्रह किया है। इसके अलावा झारखंड के लिए आयकर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-3456-547 पर भी कैश के आवागमन, वितरण आदि से संबंधित सूचना दी जा सकती है। आयकर विभाग सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखेगा। 

कार्रवाई से बचने को सुबूत रखें साथ 

आयकर विभाग, अन्वेषण ने आम लोगों से आग्रह किया है कि यदि वे 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर आवश्यक कार्य से कहीं जा रहे हैं, तो कार्रवाई से बचने के लिए सुबूत अपने पास रखें। सुबूत में पैसे की निकासी कहां से की गई, कहां से लाया जा रहा है, आदि से संबंधित कागजात, बैंक खाता की फोटोकापी, कैशबुक की फोटोकापी, बिल, वाउचर आदि रखना अनिवार्य है। इससे उनके द्वारा ले जाए जा रहे कैश का सत्यापन तत्काल किया जा सके। 

जिलावार टीम

पूर्वी सिंहभूम : जिला टीम : विश्वनाथ माझी (सहायक आयकर आयुक्त), संतोष कुमार चौबे (आयकर निरीक्षक) व राजेश कुमार श्रीवास्तव (वरीय कर सहायक), क्विक रिस्पांस टीम : पाईका मुंडा (आयकर अधिकारी), संतोष कुमार राय व अजीत कुमार (आयकर निरीक्षक), मनीष कुमार (सहायक आयकर आयुक्त) व राकेश सिंह (आयकर निरीक्षक)

पश्चिमी सिंहभूम : जिला टीम : के. श्रीनिवास (आयकर अधिकारी) व प्रवीण कुमार चौहान (आयकर निरीक्षक), क्विक रिस्पांस टीम : शैबाल सेनगुप्ता (आयकर अधिकारी), सत्येंद्र प्रसाद (आयकर निरीक्षक) व एसएन कोंगारी (आयकर अधिकारी)

सरायकेला-खरसावां : जिला टीम : दामोदर सिंह (आयकर अधिकारी), मनोज कुमार सिन्हा (आयकर निरीक्षक) व नरेंद्र कुमार कर्ण (कार्यालय अधीक्षक), क्विक रिस्पांस टीम : सुकदेव सिंह (आयकर अधिकारी), त्रिलोचन हरपाल (आयकर निरीक्षक), अनिल कुमार मोहन (आयकर अधिकारी) व अंजनी कुमार (आयकर निरीक्षक)। 

नोडल अधिकारी (कोल्हान) : आशीष कुमार, उपनिदेशक (अन्वेषण), जमशेदपुर कार्यालय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.