Move to Jagran APP

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, कांग्रेस 55 साल में जो नहीं कर पाई मोदी ने उसे पांच साल में किया

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बस्‍ती जिले के बनकटी विकास खंड के मथौली में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि विकास के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 04:48 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 09:36 AM (IST)
डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, कांग्रेस 55 साल में जो नहीं कर पाई मोदी ने उसे पांच साल में किया
डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, कांग्रेस 55 साल में जो नहीं कर पाई मोदी ने उसे पांच साल में किया

गोरखपुर, जेएनएन। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बस्‍ती जिले के बनकटी विकास खंड के मथौली में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि विकास के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा। जितना जोश यहां देखने को मिल रहा है वह कहीं नहीं मिला। कांग्रेस ने जो 55 साल में नहीं किया मोदी ने वह पांच साल में कर दिखाया।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछड़े समाज से आते हैं। वह न गरीब को भूले और न ही गरीबी को। कभी बस्ती में अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था आज अपराधी जेलों में हैं। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजकिशोर को अजय सिंह ने 40 हजार वोट से हराया था तो सीए सीपी शुक्ल ने रामप्रसाद को 60 हजार वोटों से हराया था। यदि मोदी ने कुछ नहीं किया तो इन लोगों ने गठबंधन क्यों किया। गठबंधन को धूल चटाने की जिम्मेदारी आप की है।

सांसद एवं पार्टी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को जुझारू बताते हुए कहा कि वह अपने विधायकों को लेकर किसी भी मंत्री से काम कराने पहुंच जाते हैं। उन्होंने काफी विकास किया है। इसलिए इनका नाम विकास द्विवेदी होना चाहिए। 23 मई को सपा-बसपा व कांग्रेस गई का दिन होगा। जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ वह बुआ का होगा क्या ? विपक्ष को यह समझना होगा कि जातीय समीकरण का मामला खत्म हो चुका है। मोदी ने कुंभ स्नान के बाद सफाई कर्मचारियों के पांव धोए। सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाई। राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला। सवर्णों को दस फीसद आरक्षण दिया। विपक्षी इसलिए डरे हैं कि मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने जो उनसे वसूली हो जाएगी। इसलिए मोदी का विराेध हो रहा है।

उन्‍होंने कहा कि जिनका लक्ष्य गुंडागर्दी, परिवारवाद और भ्रष्टचार है वह जनता को राहत कैसे दे सकते हैं ? भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा तो इन राजनीतिक दलों के कार्यालय में ताला लग जाएगा। आपके पास जो भी वोट मांगने आए उससे भारत माता की जय कहने को कहें। वह चला जाएगा। सर्जिक स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि यह आम जनता की देन है। पाकिस्तान विश्व के सामने गिड़गिड़ा रहा है। 55 साल में कांग्रेस जो कार्य नहीं कर सकी वह मोदी ने पांच साल में कर दिया। अब कांग्रेस आइसीयू में पड़ी है और सपा-बसपा को जनता ने नकार दिया।

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि अब लोग ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं, जब विधानसभा चुनावों में भाजपा हारी तो ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि सभी किसानों के खाते में छह हजार रुपये पहुंच गया है। मोदी ने राजनीति करने वालों की परिभाषा बदल दी। मोदी आएंगे तो धारा 370 भी हटेगा और राम मंदिर भी बनेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.