शिमला, जेएनएन। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 मई को ऊना में जनसभा कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। यह बात राज्यसभा सांसद व पूर्व कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया स्टार प्रचारकों में 20 के करीब स्टार प्रचारक हिमाचल में आकर प्रचार करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के रोड शो को लेकर उन्होंने कहा अभी महासचिव कार्यालय से रोड शो की डेट फाइनल नहीं हुई है। बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई बयानबाजी निंदनीय है। इस तरह की बयानबाजी हार को सामने देखकर उनके मानसिक संतुलन खोने को दर्शाता है। साथ ही पांच वर्ष में एक भी पत्रकार वार्ता न कर उनके डर को दर्शाता है।
कांग्रेस नेताओं में मतभेद पर मनभेद नहीं
कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को लेकर हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में मतभेद हो सकते हैं पर मनभेद नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं को बोलने की अनुमति है, जिससे वह अपने मन के विचारों को बाहर ला सकें। लेकिन उनके मन में कोई भेद नहीं है और सभी एकजुटता से चुनाव को जीतने के लिए प्रयासरत हैं। भाजपा में बोलने की कोई अनुमति नहीं है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Posted By: Rajesh Sharma
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप