Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: पलामू, चतरा, लोहरदगा में वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों के साथ बूथों पर भेजे जा रहे EVM

Lok Sabha Election 2019. 6072 बूथों पर सोमवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान कर सकेंगे मतदाता। 4526693 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 08:18 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 12:11 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: पलामू, चतरा, लोहरदगा में वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों के साथ बूथों पर भेजे जा रहे EVM
Lok Sabha Election 2019: पलामू, चतरा, लोहरदगा में वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों के साथ बूथों पर भेजे जा रहे EVM

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को झारखंड की तीन सीटों पलामू, चतरा और लोहरदगा में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए पोलिंग बूथों पर तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को इन संसदीय सीटों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की अगुआई में मतदानकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट सौंपे गए। सभी मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा बलों को भी रवाना किया गया। लोहरदगा में उपायुक्‍त कार्यालय आैर पलामू में जीएलए कॉलेज से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। इधर चतरा जिला मुख्‍यालय में भी सुरक्षा बलों और पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों पर पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है।

prime article banner

प्रचार खत्‍म, साइलेंट पीरियड लागू
झारखंड में पहले चरण की तीन सीटों पलामू, चतरा तथा लोहरदगा में शनिवार शाम चार बजे से 'साइलेंट पीरियड' लागू हो गया। इसी के साथ यहां चुनाव प्रचार थम गया। इसके बाद इन सीटों पर उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन में लग गए। इन तीनों सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे।

इन तीनों सीटों के 6,072 बूथों पर मतदान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इनमें 307 शहरी तथा 5,765 ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ हैं। 489 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी निगरानी भी रखी जाएगी। इन बूथों पर चलनेवाली सारी गतिविधियों का निर्वाचन आयोग वेबकास्ट के माध्यम से देख सकेगा। 48 घंटे का साइलेंट पीरियड लागू होने के साथ ही तीनों सीटों पर मद्य निषेध लागू हो गया है। इन तीनों सीटों पर 45,26,693 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 76,835 नए मतदाता (18-19 वर्ष) के हैं। 

दूसरे संसदीय क्षेत्रों पर रहेगी नजर
चुनाव प्रचार को लेकर 48 घंटे का यह साइलेंट पीरियड तो हालांकि पलामू, चतरा तथा लोहरदगा में ही लागू रहेगा। लेकिन इस अवधि में दूसरे संसदीय क्षेत्रों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। स्टार प्रचारक या उम्मीदवार दूसरे संसदीय क्षेत्रों में जनसभा या रैली तो कर सकेंगे, लेकिन वे पलामू, चतरा तथा लोहरदगा या यहां के उम्मीदवारों पर अपने भाषण में कुछ नहीं बोलेंगे। साथ ही स्टार प्रचारक प्रेस कान्फ्रेंस नहीं कर सकेंगे।

59 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
झारखंड में पहले चरण की इन तीनों सीटों पर कुल 59 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें पलामू में दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। चतरा तथा लोहरदगा में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है। वर्तमान सांसद वीडी राम, सुदर्शन भगत तथा सुनील कुमार सिंह की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी है।

कहां लगेंगे कितने चुनाव कर्मी
चतरा : 9,812, लोहरदगा : 7,005, पलामू : 8,910

फैक्ट फाइल
पलामू (एसटी) : यहां कुल 19 उम्मीदवार हैं। 2,426 मतदान केंद्रों पर 18,76,378 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 10,11,239 पुरुष तथा 8,65139 महिला हैं। 38,133 नए मतदाता (18-19 वर्ष) भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चतरा : यहां कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 1,899 मतदान केंद्रों पर  4,22,805 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे। इनमें 74,85,95 पुरुष, 67,42,06 महिला तथा चार थर्ड जेंडर हैं। 22,207 नए मतदाता (18-19 वर्ष) भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लोहरदगा (एसटी) : यहां कुल 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कुल 1,747 मतदान केंद्रों पर 12,27,510 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 62,60.98 पुरुष, 60,14,05 महिला तथा सात थर्ड जेंडर हैं। 16,495 नए मतदाता (18-19 वर्ष) भी वोट देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.