Move to Jagran APP

बिहारी बाबू बिहार के नंंबर तीन अमीर प्रत्याशी, जानिए टॉप 11 में कौन-कौन शामिल

Lok Sabha Election शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बिहार के दूसरे सबसे धनी प्रत्‍याशी हैं। पढ़ें बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (एडीआर) की रिपोर्ट पर आधारित यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 13 May 2019 09:43 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2019 08:37 PM (IST)
बिहारी बाबू बिहार के नंंबर तीन अमीर प्रत्याशी, जानिए टॉप 11 में कौन-कौन शामिल
बिहारी बाबू बिहार के नंंबर तीन अमीर प्रत्याशी, जानिए टॉप 11 में कौन-कौन शामिल
पटना [श्रवण कुमार]। लोकसभा चुनाव के छह चरण के मतदान के बाद अब चुनावी परिदृश्‍य साफ हो चुका है। बात प्रत्‍याशियों के धन-दौलत की करें तो उनके चुनावी हलफनामों के अनुसार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्‍याशी व व्‍यवसायी रमेश कुमार शर्मा बिहार के सबसे धनवान प्रत्याशी हैं। उनके अलावा दो और अरबपति प्रत्याशी पूर्णिया से चुनाव लड़ चुके उदय सिंह तथा पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा हैं। बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा धनवार प्रत्‍याशियों में नंबर दो हैसियत रखते हैं। इसके साथ कई करोड़पति भी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।
राज्य के शीर्ष 11 धनवान प्रत्याशियों में तीन कांग्रेस, तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दो लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के हैं। इस सूची में एक निर्दलीय, एक राजनीतिक विकल्प पार्टी और एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी भी हैं। यह जानकारी बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (एडीआर) द्वारा जारी विश्लेषण रिपोर्ट के आंकड़े से प्राप्त हुई है।
बिहार में सातों चरण के प्रत्याशियों के शपथ-पत्रों के विश्लेषण पर आधारित रिपोर्ट इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (एडीआर) द्वारा समय-समय पर जारी की जाती रही है। इसी क्रम में रविवार को सातवें चरण की अंतिम रिपोर्ट जारी हुई। सातवें चरण में राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों (पाटलिपुत्र, पटना साहिब, जहानाबाद, सासाराम, बक्सर, आरा, नालंदा और काराकाट) में 19 मई को मतदान है।
बिहारी बाबू सातवें चरण के नंबर दो व बिहार के नंबर तीन पर
सातवें चरण के धनी उम्मीदवारों की सूची में रमेश शर्मा पहले और शत्रुघ्न सिन्हा (बिहारी बाबू) दूसरे नंबर पर हैं। जहानाबाद के अरविंद कुमार सातवें चरण के तीसरे सर्वाधिक धनी प्रत्‍याशी हैं।
निर्दलीय रमेश कुमार शर्मा राज्‍य के सर्वाधिक धनी प्रत्‍याशी
बिहार के सबसे धनवान प्रत्याशी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कारोबारी रमेश कुमार शर्मा के पास 11 अरब सात करोड़ 58 लाख 33 हजार 190 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया से चुनाव लड़ चुके उदय सिंह की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। उदय सिंह के पास तीन अरब 41 करोड़ 86 लाख 43 हजार 970 रुपये की संपत्ति है। तीसरे अरबपति प्रत्याशी पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे सिने स्टार और कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा हैं। उनके पास एक अरब 93 करोड़ 54 लाख 59 हजार 756 रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
बिहार के शीर्ष 11 धनवान उम्मीदवारों की संपत्ति (रुपये में)
01 : रमेश कुमार शर्मा (पाटलिपुत्र, निर्दलीय): 11,07,58,33,190
02 : उदय सिंह (पूर्णिया, कांग्रेस): 03,41,86,43,970
03 : शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब, कांग्रेस): 01,93,54,59,756
04 : अरविंद कुमार (जहानाबाद, राजनीतिक विकल्प पार्टी): 00,91,20,02,858
05 : नीलम देवी (मुंगेर, कांग्रेस): 62,16,59,689
06 : दीपक यादव (वाल्मीकिनगर, बीएसपी): 56,94,31,975
07: वीणा देवी (वैशाली, लोजपा): 33,72,84,632
08: रमा देवी (शिवहर, भाजपा): 32,83,64,940
09 : अजय निषाद (मुजफ्फरपुर, भाजपा): 29,88,67,484
10 : नित्यानंद राय (उजियारपुर, भाजपा): 18,70,07,570
11 : चंदन सिंह (नवादा, लोजपा): 17,67,20,167

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.