Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ सियासी पारा चढ़ा, धुरंधरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में पार्टियां

जम्मू संभाग की दो और लद्दाख की एकमात्र सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार बाद में तय किए जाएंगे। अधिकारिक तौर पर नेशनल कांफ्रेंस ने अभी घोषित नहीं किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 11:12 AM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 04:02 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ सियासी पारा चढ़ा, धुरंधरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में पार्टियां
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ सियासी पारा चढ़ा, धुरंधरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में पार्टियां

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही सियासी पारा गर्म हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ ने इसका एलान कर दिया है तो कुछ ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स कांफ्रेंस ने राज्य के छह में से तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए संभावित उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं। जबकि कांग्रेस, भाजपा और पीडीपी ने किसी उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। कांग्रेस ने जम्मू व ऊधमपुर ससंदीय क्षेत्रों के लिए छह उम्मीदवारों का पैनल आला कमान को भेजा है। भाजपा जम्मू संभाग में दोनों मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। लद्दाख और कश्मीर के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए जल्द संगठन की बैठक होने जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर संभाग की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। अलबत्ता, जम्मू संभाग की दो और लद्दाख की एकमात्र सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार बाद में तय किए जाएंगे। अधिकारिक तौर पर नेशनल कांफ्रेंस ने अभी घोषित नहीं किया है।

loksabha election banner

फारूक का उम्मीदवार बनना तय

नेकांध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट से उम्मीदवार बनना तय है। नेकां की संसदीय समिति कमेटी में उनके नाम सहित कुछ उम्मीदवारों पर चर्चा की। निवर्तमान लोकसभा में श्रीनगर संसदीय सीट का वही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने पीडीपी उम्मीदवार तारिक हमीद करा के समक्ष सीट हार दी थी। 2017 में हुए उपचुनाव में डॉ. अब्दुल्ला ने सीट जीती थी। बारामुला-कुपवाड़ा से अकबर लोन को, दक्षिण कश्मीर से पीर मुहम्मद हुसैन को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार हो रहा है। पीर गत माह ही पीडीपी छोड़ नेकां में शामिल हुए हैं।

भाजपा सभी छह सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि हम राज्य की सभी छह सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। भाजपा जम्मू संसदीय सीट से जुगल किशोर शर्मा और ऊधमपुर-कठुआ क्षेत्र से डॉ. जितेंद्र सिंह को फिर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। लद्दाख से थुपस्तान को मनाया जा रहा है। अगर वह राजी नहीं होते हैं तो उनकी सहमति से किसी अन्य प्रत्यशी को टिकट दिया जा सकता है। कश्मीर के लिए मंथन जारी है। 14 मार्च के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पीपुल्स कांफ्रेंस ने कश्मीर की तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए

सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कांफ्रेंस ने कश्मीर की तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। श्रीनगर से शिया समुदाय के नेता इरफान रजा अंसारी को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। अनंतनाग- पुलवामा में चौधरी जफर खटाना को टिकट दिया जा रहा है। बारामुला-कुपवाड़ा पर पूर्व पुलिस अधिकारी राजा एजाज अली उम्मीदवार होंगे। पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रवक्ता अदनान मीर ने बताया कि तीनों उम्मीदवारों के नाम पर संगठन के भीतर सहमति हो चुकी है। अगले एक दो दिन में औपचारिक एलान भी कर दिया जाएगा।

पैनल तैयार, नामों पर विचार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएन मोंगा ने बताया कि जम्मू-पुंछ के लिए मदन लाल शर्मा,रमन भल्ला, ताराचंद व आरएस चिब और ऊधमपुर के लिए विक्रमादित्य सिंह व आरएस चिब के नाम पर विचार हो रहा है। दक्षिण कश्मीर से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर, लद्दाख के लिए असगर व नवांग रिग्जिन और उत्तरी कश्मीर से प्रो. सैफुदीन व श्रीनगर के लिए तारिक करा के नाम पर विचार हो रहा है।

पीडीपी बैठक में तय करेगी नाम

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अभी तक प्रत्याशियों का तय नहीं कर पाई है। पिछले चुनावों में कश्मीर की तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। अगले दो दिन में राजनीतिक सलाहकार समिति की बैठक होने जा रही है। उसमें प्रत्याशियों का चुना जाएगा। पार्टी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने पहले जिला, ब्लॉक और तहसील इकाइयों के कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों पर फीडबैक ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.