Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता की 159 में 156 शिकायतों का निपटारा, 44 पर कार्रवाई

Lok Sabha Election 2019. चुनाव आयोग का चाबुक चला है। सी-विजिल एप से मिलीं 159 में 156 शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है। 112 शिकायतें सही नहीं पाई गईं। 45 रांची से मिलीं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 08:06 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 08:06 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता की 159 में 156 शिकायतों का निपटारा, 44 पर कार्रवाई
Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता की 159 में 156 शिकायतों का निपटारा, 44 पर कार्रवाई

रांची, राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया का अच्छा परिणाम सामने आ रहा है। सिटीजन विजिलेंस अर्थात सी विजिल एप के माध्यम से अबतक आचार संहिता उल्लंघन की 159 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें 156 का निष्पादन कर दिया गया।

prime article banner

सी विजिल एप से मिलनेवाली 159 शिकायतों में 44 शिकायतें सही पाई गईं और इसमें संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 112 शिकायतों को जांच के बाद सही नहीं पाए जाने पर ड्राप कर दिया गया। सबसे अधिक 45 शिकायतें रांची जिले से मिली हैं। दूसरी तरफ, सी विजिल के माध्यम से चतरा, गढ़वा, रामगढ़ तथा साहिबगंज में एक भी शिकायत नहीं मिली है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार, फिलहाल इस एप पर मतदाता सूची, फोटो पहचान पत्र और मतदान केंद्र आदि को लेकर भी शिकायतें मिल रही हैं।

100 मिनट में होता है निष्पादन
 मोबाइल पर प्ले स्टोर से सी विजिल एप को डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें कर सकता है। इसपर शिकायतकर्ता अधिकतम एक फोटो तथा दो मिनट का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा 100 मिनट के अंदर शिकायत पर कार्रवाई की जाती है।

किस जिले से कितनी शिकायतें दर्ज
बोकारो : 04, चतरा : 00, देवघर : 10, धनबाद : 08, दुमका : 10, पूर्वी सिंहभूम : 17, गढ़वा : 00, गिरिडीह : 06, गोड्डा : 06, गुमला : 06, हजारीबाग : 12, जामताड़ा : 01, खूंटी : 03, कोडरमा : 02, लातेहार : 06, लोहरदगा : 02, पाकुड़ : 06, पलामू : 11, रामगढ़ : 00, रांची : 45, साहिबगंज : 00, सरायकेला-खरसावां : 02, सिमडेगा : 01, पूर्वी सिंहभूम : 01, कुल : 159


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.