06:54 PM
तीसरे चरण की 17 सीटों पर 62.35 फीसद मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को 17 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 62.35 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हजारीबाग में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 13 फीसद कम मतदान दर्ज किया गया। रांची में सबसे कम 49 प्रतिशत मतदान हुआ है। लेकिन मत प्रतिशत पिछले चुनाव से बढ़ा है। सिल्ली में सर्वाधिक 77 फीसद वोटिंग हुई है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।