Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election 2019: दूसरे चरण की 20 सीटों पर 5 वर्षों में बढ़ गए 3.94 लाख मतदाता

Jharkhand Assembly Election 2019. 110070 नए मतदाता भी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं की संख्या बढ़कर 4825038 हुई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 06:41 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 06:41 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: दूसरे चरण की 20 सीटों पर 5 वर्षों में बढ़ गए 3.94 लाख मतदाता
Jharkhand Assembly Election 2019: दूसरे चरण की 20 सीटों पर 5 वर्षों में बढ़ गए 3.94 लाख मतदाता

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - दूसरे चरण के जिन 20 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, उनमें 48,25,038 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे। इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 1,10,070 नए मतदाताओं तथा 99 थर्ड जेंडर की भी भूमिका होगी। भारत निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2019 की पांच वर्षों की अवधि में मतदाताओं की संख्या में 3,93,800 की वृद्धि हुई।

loksabha election banner

2014 के विधानसभा चुनाव में संबंधित सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 44,31,238 थी। आयोग की ओर से जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के 20 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 24,31,511 पुरुष तथा 23,93,437 महिला मतदाता है। इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 58204 पुरुष तथा 51857 महिला मतदाता हैं।

चक्रधरपुर में सबसे कम, सरायकेला में सर्वाधिक बढ़े मतदाता

पिछले पांच वर्षों में मतदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि का रिकार्ड देखें तो सबसे कम 4572 मतदाता चक्रधरपुर में, जबकि सबसे अधिक 46910 मतदाता सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ गए। इसके अलावा बहरागोड़ा में 11577, घाटशिला में 9065, पोटका में 17168, जुगसलाई में 23415, जमशेदपुर पूर्वी में 28199 तथा जमशेदपुर पश्चिमी में 36397 मतदाता बढ़ गए।

इसी तरह खरसावां में 20393, चाईबासा में 12692, मझगांव में 17324, जगरनाथपुर में 14560, मनोहरपुर में 11826, तमाड़ में 17404 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। इससे इतर इन पांच वर्षों की अवधि में खूंटी में 19681, मांडर में 43105, सिसई में 16548, सिमडेगा में 19384, कोलेबिरा में 7886, जबकि तोरपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10694 मतदाता बढ़ गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.