रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 भाकपा माले विधानसभा चुनाव-2019 में अपने पांच प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के नेताओं ने यह सूची जारी की। जारी सूची के अनुसार खिजरी से जगरनाथ उरांव, मनिका से राजेंद्र सिंह, पांकी से अविनाश रंजन, गढ़वा से कालीचरण मेहता व भवनाथपुर से बबन बिहारी यादव भाकपा माले के प्रत्याशी होंगे।
लोजपा की दूसरी सूची में पांच प्रत्याशियों के नाम
लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) ने राज्य के 50 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी नेताओं ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। जारी सूची के अनुसार जरमुंडी से वीरेंद्र प्रधान, बड़कागांव से बबलू सागर मुंडा, सिंदरी से शैलेंद्रनाथ द्विवेदी, जमुआ से केदार पासवान व रामगढ़ से मोहम्मद नईम अंसारी लोजपा के प्रत्याशी होंगे।
Posted By: Alok Shahi
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप