Move to Jagran APP

ट्रेवल एक्‍सप्रेस : युवा बोले, जाति नहीं देशहित में हो मतदान

Election Travel Express दैनिक जागरण की ट्रेवल एक्‍सप्रेस के दौरान युवाओं ने अपना मत जाति नहीं देशहित में देने की बात कही।

By Edited By: Published: Wed, 03 Apr 2019 09:11 PM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2019 09:54 AM (IST)
ट्रेवल एक्‍सप्रेस : युवा बोले, जाति नहीं देशहित में हो मतदान
ट्रेवल एक्‍सप्रेस : युवा बोले, जाति नहीं देशहित में हो मतदान

नगरोटा बगवा, नीरज दुसेजा। Election Travel Express, बस स्टैंड नगरोटा बगवां में दोपहर करीब 2.30 बजे शिवालिक ट्रांसपोर्ट कंपनी की एनएसटीसी बस रुकती है और इसमें सवार होने के लिए लोगों में होड़ मच जाती है। परिचालक लोगों को बस में जल्द से जल्द सवार होने के लिए कहता है। बस यहां खचाखच भर जाती है। नगरोटा बगवां से करीब पांच किलोमीटर दूर मलां चौक में कुछ लोग बस से उतरते हैं और कुछ सवार होते हैं। बस में कुछ नींद की झपकी ले रहे थे और युवा वर्ग मोबाइल फोन पर व्यस्त था। जैसे ही दैनिक जागरण ने फोटो खींची तो सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हो गया। लोग कहने लगे कि यह जरूर ही चुनाव के संबंध में फोटो खींची गई है। इतना कहते ही चुनावी चर्चा शुरू हो गई।

prime article banner

राजनीतिक बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से लोग संतुष्ट तो नजर आए पर नोटबंदी के दौरान अपने ही पैसों को निकालने के लिए बैंक में धक्के खाने का समय अभी नहीं भूले हैं। लोगों का कहना है कि मोदी के कार्यकाल में देश का मान बढ़ा है, लेकिन रोजगार के साधन भी पैदा किए जाने चाहिए। इस दौरान अधिकतर यात्री राहुल गांधी की ओर से की गई 72 हजार रुपये की घोषणा पर चर्चा करते नजर आए। युवा वर्ग यह कहते हुए सुना गया कि क्या एक साल 22 लाख नौकरी देना सार्थक सिद्ध हो पाएगा।

इस दौरान रमेश कुमार ने कहा कि इस बार वोट किसको देना है तो तुरंत बगल में बैठे सरवन कुमार ने कहा कि मोदी की ओर से घोषित 15 लाख रुपये मिल गए, अब राहुल की घोषणा के अनुसार 72000 भी मिल जाएंगे, यह सुनकर अगली सीट पर बैठे शमशेर ¨सह ने बीच में काटते हुए कहा कि आपकी बात समझ नहीं आई। सरवन कुमार ने कहा कि बेशक यह चुनावी स्टंट है, बावजूद इसके घर बैठे लोगों को पैसे देना कतई ठीक नहीं है। तर्क दिया कि लोग काम करने से कन्नी काटेंगे, क्योंकि पैसे तो मिल ही जाएंगे। चर्चा चल ही रही थी कि सरवन कुमार दरंग में उतर गए। बस चली तो चुनावी चर्चा और अधिक गर्म हो गई। जाति नहीं, देशहित में हो मतदान विमला देवी तथा अनीता दबी जुबान में कि यह कहती हुई सुनी गई कि इस बार कांग्रेस ने ओबीसी प्रत्याशी को टिकट दी है तो अपना मुंडू ही जिताना पौणा। महिलाओं की यह बात सुनकर साथ बैठे संदीप कुमार कहते हैं कि जाति नहीं, देशहित में मतदान किया जाना चाहिए।

नवदीप व प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी की 22 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा कितनी सार्थक सिद्ध हो सकती है। क्या एक घोषणा से देश में बेरोजगारी दूर हो जाएगी। यदि ऐसा संभव हो सकता है तो वह कांग्रेस को वोट करना ही पसंद करेंगी । राजनीतिक चर्चा की आवाज पूरी बस में गूंजने लगी तथा जो लोग नींद की झपकी ले रहे थे वह भी उठ उठे गए। पूर्व सैनिक राजेंद्र कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब देना केवल मोदी के राज में ही संभव हो पाया है। इतना सुनते ही कांग्रेस भक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब तो पहले भी दिया जाता था परंतु इतनी चर्चा नहीं हो पाती थी। उस समय मीडिया इतना स्ट्रांग नहीं हुआ करता था। चर्चा लंबी चलती रही और पालमपुर बस अड्डा कब आ गया, पता ही नहीं चला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.