Move to Jagran APP

loksabha election 2019 : दुष्यंत के लिए इस बार आसान नहीं होगा लोकसभा का रण

पिछले लोकसभा चुनाव में उचाना और नारनौंद से दुष्यंत चौटाला को लीड मिली।इस बार भाजपा ने उचाना के बीरेंद्र सिंह के पुत्र बृजेंद्र इनेलो ने नारनौंद से सुरेश कोथ को प्रत्‍याशी बनाया है

By manoj kumarEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 01:39 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 02:01 PM (IST)
loksabha election 2019 : दुष्यंत के लिए इस बार आसान नहीं होगा लोकसभा का रण
loksabha election 2019 : दुष्यंत के लिए इस बार आसान नहीं होगा लोकसभा का रण

हिसार, जेएनएन। सांसद दुष्यंत चौटाला इस बार भी हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बार परिस्थितियां एकदम बदली हुई है। यह सब जानते हुए भी दुष्यंत ने इन चुनौतियों को स्वीकार किया है। ताऊ देवीलाल को अपना आदेश मानने वाले दुष्यंत को अपने ही परिवार से चुनौती मिल सकती है। अकेले दुष्यंत को नहीं पूरे प्रदेश में चाचा अभय सिंह चौटाला से उनको चुनौती मिलेगी। पिछली बार अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

prime article banner

बता दें कि 2014 में दुष्‍यंत ने इनेलो की ओर से चुनाव लड़ा था और इस बार वह आम आदमी पार्टी और जजपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2014 के लोकसभा दुष्यंत चौटाला को उचाना और नारनौंद में अच्छी लीड मिली थी जिसकी बदौलत उन्होंने कुलदीप बिश्नोई और संपत सिंह जैसे दिग्गजों को हराया था। इस बार परिस्थितियां बिल्कुल उलट हैं।

इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को लोकसभा का टिकट दिया है। बृजेंद्र सिंह उचाना के रहने वाले हैं और अपने क्षेत्र में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। इनेलो ने नारनौंद के सुरेश कोथ को मैदान में उतारा है। सुरेश कोथ बारह खाप के लंबे समय से प्रधान रहे हैं। सुरेश कोथ की किसान नेता के रूप में भी मजबूत छवि है। इसके अलावा हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु खुद नारनौंद हलके से विधायक हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में मिले वोटों का ब्योरा

उचाना

दुष्यंत - 87243

कुलदीप- 36254

संपत- 13070

आदमपुर -

दुष्यंत- 43286

कुलदीप- 59479

संपत-9289

उकलाना::

दुष्यंत- 73563

कुलदीप- 40916

संपत-13002

नारनौंद:::

दुष्यंत- 81687

कुलदीप- 39303

संपत- 13351

हांसी::

दुष्यंत- 45876

कुलदीप-55441

संपत- 12093

बरवाला:::

दुष्यंत- 43462

कुलदीप-56576

संपत-9352

हिसार:::

दुष्यंत- 24238

कुलदीप-67452

संपत- 5035

नलवा:::

दुष्यंत- 44096

कुलदीप-49494

संपत- 11697

बवानीखेड़ा::

दुष्यंत- 50762

कुलदीप-57304

संपत- 15602

भाजपा-हजकां का गठबंधन भी दुष्यंत को नहीं हरा पाया था

2014 में भाजपा और हजकां का गठबंधन था। कुलदीप बिश्नोई खुद हिसार से दोनों पार्टियों के संयुक्त प्रत्याशी थे। बवानीखेड़ा, नलवा, आदमपुर, हिसार, बरवाला, हांसी में कुलदीप को दुष्यंत से अधिक वोट मिले थे। मगर उचाना, नारनौंद और उकलाना हलके में भारी मतों से कुलदीप से आगे निकल गए थे। नौ में से छह हलके जीतने के बावजूद कुलदीप दुष्यंत से हार गए थे। वहीं नारनौंद, उकलाना और उचाना हलकों ने दुष्यंत को लोकसभा पहुंचाया।

इन हलकों में इस पार्टी के जीते थे विधायक

उचाना- भाजपा

नारनौंद- भाजपा

हांसी - हजकां

आदमपुर- हजकां

नलवा- इनेलो

हिसार - भाजपा

बवानीखेड़ा- भाजपा

बरवाला- इनेलो

उकलाना- इनेलो

संसद में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे दुष्यंत तो पूरे देश में हो गए चर्चित

16 दिसंबर 2017 को जब ट्रैक्टर पर सवार होकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने संसद की दहलीज लांघी थी तो वे देशभर के किसानों के दिलों पर छा गए थे। दुष्यंत ने किसानों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत खेती में काम आने वाले ट्रैक्टर को कामर्शियल वाहन घोषित करने वाले काले कानून से मुक्ति दिलाई थी। सांसद दुष्यंत चौटाला केंद्र सरकार द्वारा ट्रैक्टर को वाणिज्यिक वाहन की श्रेणी शामिल करने के विरोध में ट्रैक्टर पर सवार होकर विरोध स्वरूप लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे थे।

हरियाणा के नंबर वन सांसद का तगमा मिला है दुष्यंत को

भारत के संसदीय इतिहास में अब तक के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला रहे हैं। प्रदेश के किसी भी सांसद से सर्वाधिक सवाल लोकसभा में पूछे। पांच वर्ष के लोकसभा के आंकड़ों पर गौर करें तो सांसद दुष्यंत चौटाला 16 वीं लोकसभा में अव्वल साबित हुए। हिसार लोकसभा के इतिहास में भी सांसद दुष्यंत चौटाला अब तक सर्वाधिक सवाल पूछने व आवाज उठाने वाले सांसद हैं। 16 वीं लोकसभा का पहला सत्र 1 जून 2014 को शुरू हुआ था और लोकसभा सत्र का अंतिम दिन 13 फरवरी 2019 था। इस दौरान लोकसभा के सत्रों में सांसद दुष्यंत चौटाला ने सबसे ज्यादा 689 सवाल पूछे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.