Move to Jagran APP

Haryana Assembly Election 2019: CM मनोहरलाल बोले- हरियाणा में दलों से नहीं, कुछ सीटों पर उम्मीदवारों से मुकाबला

Haryana Assembly Election 2019 को लेकर सीएम मनाेहर लाल का कहना है कि मुकाबला पार्टियों के बीच नहीं है। बस कुछ सीटों पर उम्‍मीदवारों में टक्‍कर है। भाजपा की जीत तय है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 09:54 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 09:54 AM (IST)
Haryana Assembly Election 2019: CM मनोहरलाल बोले- हरियाणा में दलों से नहीं, कुछ सीटों पर उम्मीदवारों से मुकाबला
Haryana Assembly Election 2019: CM मनोहरलाल बोले- हरियाणा में दलों से नहीं, कुछ सीटों पर उम्मीदवारों से मुकाबला

करनाल, [अश्विनी शर्मा]। Haryana Assembly Election 2019 में मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल जीत के प्रति आश्‍वस्‍त हैंं। उनका कहना है कि राज्‍य में इस बार दलाें के बीच मुकाबला नहीं है। बस कुछ सीटों पर उम्‍मीदवारों में टक्‍कर है। वैसे, प्रदेशभर में विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल नहीं चाहते कि विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो। वह मानते हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना जरूरी है। उनकी पार्टी भी विपक्ष में रह चुकी है। इसलिए इसकी अहमियत अच्छी तरह से समझते हैं।

loksabha election banner

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस भुगत रही अपनी गलतियों की सजा

मनोहर लाल का कहना है कि कांग्रेस अपनी गलतियों की सजा भुगत रही है। उन्होंने माना कि हरियाणा में भाजपा का मुकाबला किसी दल विशेष से नहीं बल्कि कुछ सीटों पर विधानसभावार उम्मीदवारों के साथ है। अलग-अलग सीट पर अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार से मुकाबला है और ऐसे उम्मीदवारों की संख्या अंगुली पर गिनने लायक ही है। 

नीलोखेड़ी हलके के पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि सहित कई नेताओं ने की भाजपा ज्वाइन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को होटल ज्वैल्स में करनाल जिले के दूसरे दलों के कई प्रमुख नेताओं को भाजपा में शामिल कराया। सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है। उन्होंने विपक्ष के कमजोर होने से भाजपा को मिलने वाले फायदे पर कहा कि चुनाव में हमेशा अपने बूते पर उतरा जाता है। दो या तीन दलों के बीच में मुकाबला होता है। ऐसे में यदि हरियाणा में विपक्ष कमजोर है तो उसका लाभ भी मिलता है। उन्हें इस बात की कोई खुशी नहीं है कि कांग्रेस के नेता बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव में कोई भी पार्टी मैदान में नजर नहीं आ रही है। भाजपा का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। इस बार भाजपा की प्रदेश में सीट भी बढ़ेंगी और जीत का अंतर भी। उन्होंने कहा कि भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है। नामांकन से पहले और बाद में दूसरे दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद मौजूद रहे।

घरौंडा व नीलोखेड़ी में मिली मजबूती

नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि ने जेजेपी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है। नीलोखेड़ी हलके से 2005 में इनेलो की टिकट चुनाव लड़ चुके राजेंद्र अंजनथली भी भाजपा में आ गए। इन दोनों के आने से हलके में भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी को मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया की सेलिना को भा गया हरियाणा का गबरू, सात समंदर पार से भागी चली आई

घरौंडा हलके के कांग्रेस नेता लाला सोहन लाल गुप्ता ने भाजपा ज्वाइन की। सोहन लाल ने 2014 में बसपा की टिकट पर घरौंडा हलके से चुनाव लड़ा था। उनके साथ ही घरौंडा नपा के पूर्व चेयरमैन आजाद ङ्क्षसह ने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके आने से भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही कांग्रेस नेता जयपाल गुर्जर व रविदत्त शर्मा भी भाजपा में आ गए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें




Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.