Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब, जानिए- क्या कहा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 10:31 AM (IST)

    हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में कहा कि प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए हम संकल्प ले चुके हैं।

    Hero Image
    पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब, जानिए- क्या कहा

    गुरुग्राम [सत्येंद्र सिंह]। Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए हम संकल्प ले चुके हैं। भाजपा के साथ मिलकर हरियाणा को तरक्की की राह पर आगे ले जाएंगे। दरअसल, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बृहस्पतिवार सुबह लौह पुरुष कहे जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लब भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर यहां के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित रन फार यूनिटी दौड़ में शामिल होने के लिए आए थे। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान यह बात कही। दरअसल, यह बयान कुलमिलाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक जवाब माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि यह सरकार पांच साल तक नहीं चली पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान कहा था कि वह तो चाहते हैं कि हरियाणा राज्य में स्थाई सरकार हो और यह पांच साल तक चले। साथ ही यह भी कहा कि दोनों पार्टियों (जेजेपी-भाजपा) के विरोधाभाष के चलते उन्हें नहीं लगता कि यह सरकार पांच साल तक टिक पाएगे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा था कि जेजेपी को तो भाजपा के खिलाफ लोगों का वोट मिला था और ऐसे में यह जनभावना का अपमान है। 

    बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में शामिल लोग स्टेडियम से मेदांता अस्पताल के सामने से होते हुए बख्तावर चौक तक पहुंचे और फिर वहां से यू-टर्न लेकर वापस स्टेडियम आए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली गई।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक