Move to Jagran APP

Haryana Assembly Elections: संघ, शाह और सीएम की कसौटी पर परखे जा रहे टिकट के तलबगार

टिकटों के लिए भाजपा ने फिलहाल त्रि-स्तरीय सर्वे चल रहा है। टिकट चाहने वालों को संघ अमित शाह और मनोहर लाल की कसौटी पर परखा जा रहा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 08:27 AM (IST)
Haryana Assembly Elections: संघ, शाह और सीएम की कसौटी पर परखे जा रहे टिकट के तलबगार
Haryana Assembly Elections: संघ, शाह और सीएम की कसौटी पर परखे जा रहे टिकट के तलबगार

चंडीगढ़ [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा के चुनावी रण में ताल ठोंकने को सबसे अधिक टिकटों की मारामारी सत्तारूढ़ भाजपा में मची है। विधानसभा चुनाव की तारीखों में जैसे-जैसे देरी हो रही, वैसे-वैसे पार्टी में टिकट के लिए लॉबिंग बढ़ रही है। पार्टी के मौजूदा विधायक, दूसरे दलों से आए पूर्व विधायक और भाजपा के काडर बेस कार्यकर्ता जहां टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता लोगों के बीच सरकार के पांच साल का हिसाब किताब लेकर पहुंचे हुए हैं।

loksabha election banner

टिकटों के लिए भाजपा ने फिलहाल त्रि-स्तरीय सर्वे चल रहा है। इसके तहत टिकट चाहने वालों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कसौटी पर परखा जा रहा है, जिसमें पास होने वाले दावेदारों को ही टिकट मिलेंगे। इस सर्वे में पास होने वालों के टिकटों का ऐलान 25 सितंबर के बाद संभव है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के बाद भाजपा ने राज्यभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाया था। अभियान के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में कई प्रमुख व्यक्तियों से मिले और उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। भाजपा का मानना है कि यह वर्ग वह है, जो समाज में पाजीटिव माहौल तैयार करता है।

महा जनसंपर्क अभियान के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 व 17 सितंबर को दो दिन हरियाणा के प्रवास पर रहेंगे। 16 को कुरुक्षेत्र व 17 को झज्जर में कार्यक्रम होंगे। भाजपा ने 16 सितंबर को रादौर में पिछड़ा वर्ग और 17 सितंबर को खरखौदा में दलित सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिनमें जेपी नड्डा शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी में टिकटों के बढ़ते दावेदारों के चलते भाजपा ने त्रि-स्तरीय सर्वे शुरू कराया है।

भाजपा में एक सर्वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की टीम कर रही है, जबकि दूसरा सर्वे आरएसएस के द्वारा कराया जा रहा है। तीसरा सर्वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से हो रहा है। जिन दावेदारों के नाम इन तीनों सर्वे में मेल खाएंगे, उनके टिकट लगभग तय हैं। सर्वे में मिलान नहीं होने पर उन्हीं नेताओं को टिकट मिलेंगे, जो जीतने की स्थिति में होंगे तथा जातीय समीकरणों में फिट बैठेंगे।

विपक्ष के विधायकों के हलकों में भाजपा की पैनी निगाह

भाजपा की निगाह उन विधानसभा क्षेत्रों पर अधिक है, जहां विपक्ष के विधायक चुनाव जीतकर आए थे। उदाहरण के लिए कलायत से आजाद विधायक जय प्रकाश जेपी के कांग्रेस में शामिल होने की स्थिति में यहां भाजपा किसी काडर बेस दमदार नेता को चुनाव मैदान में उतारेगी। भाजपा में यहां हरियाणा पर्यावरण अपीलेट अथारिटी के सदस्य डा. सुखदेव कुंडू और राज्यसभा सदस्य समर्थक धर्मपाल शर्मा प्रमुख दावेदार हैं।

पिहोवा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती को आगे किया जा सकता है। भाजपा का पूरा जोर फिलहाल उन हलकों में जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश पर है, जहां विपक्ष का कब्जा रहा है। 90 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायक भाजपा के चुनकर आए थे, जो जींद उपचुनाव जीतने के बाद 48 हो गए। दूसरे दलों के 10 विधायक विधानसभा की सदस्यता छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

2014 के चुनाव में भाजपा ने बदले थे 67 टिकट

मिशन 75 पार का लक्ष्य हासिल करने में जुटी भाजपा इस बार अपने कई चेहरे बदल सकती है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अधिकतर पुराने चेहरे बदल डाले थे। 2009 के चुनावी रण में ताल ठोंक चुके पांच 67 पुराने उम्मीदवारों को भाजपा ने 2014 में टिकट नहीं दिए थे, सिर्फ 23 पुराने नेताओं पर ही भरोसा जताया था। भाजपा के 2014 के चुनाव में नए चेहरे-मोहरों में 27 उम्मीदवार दूसरे दलों से आए नेता बने थे। पार्टी ने 22 युवाओं और 15 महिलाओं को टिकट दिए थे। 2014 के चुनाव में भाजपा ने 25 जाट, 17 अनुसूचित जाति, 16 ओबीसी, दो मुस्लिम, नौ ब्राह्मïण, आठ पंजाबी, आठ वैश्य, दो सिख और तीन अन्य जातियों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे। इस बार भी टिकटों में बदलाव की पूरी संभावना है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.