Move to Jagran APP

Haryana Assembly Election 2019 : भाजपा का हरियाणा में 'रामराज' लाने का संकल्प

हरियाणा की भाजपा सरकार ने चुनावी परीक्षा में बैठने से पहले जनता के साथ 248 ऐसे वादे किए जिन्हें बिना संसाधन और वित्तीय दिक्कतों के आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 09:52 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 12:30 PM (IST)
Haryana Assembly Election 2019 : भाजपा का हरियाणा में 'रामराज' लाने का संकल्प
Haryana Assembly Election 2019 : भाजपा का हरियाणा में 'रामराज' लाने का संकल्प

चंडीगढ़ [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा की भाजपा सरकार ने चुनावी परीक्षा में बैठने से पहले जनता के साथ 248 ऐसे वादे किए, जिन्हें बिना संसाधन और वित्तीय दिक्कतों के आसानी से पूरा किया जा सकेगा। भाजपा ने अपने इन वादों को चुनावी घोषणाओं के बजाय प्रदेश की जनता के प्रति संकल्प का नाम दिया है। भाजपा इस संकल्प के जरिये हरियाणा को ऐसा राज्य बनाना चाहती है, जिसकी परिकल्पना राम राज्य के रूप में होती है।

loksabha election banner

भाजपा ने 25 पेज के संकल्प पत्र में ऐसे हरियाणा की तस्वीर पेश की, जिसमें न तो कोई गरीब हो, न बीमार और न ही बेरोजगार। इन वादों को पूरा करने में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में एक लाख 26 हजार करोड़ रुपये के वादे किए थे, लेकिन भाजपा को पांच साल में अपने तमाम वादों को पूरा करने में मात्र 32 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक ओमप्रकाश धखनड़ और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने संयुक्त रूप से अपनी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इसे म्हारे सपनों का हरियाणा नाम दिया गया है।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गांव, गरीब, किसान और खेती पर खास फोकस रखा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तमाम ऐसी घोषणाएं करने से परहेज रखा, जो मुफ्त पर आधारित हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ऐसी किसी योजना का प्रलोभन देने की कोशिश नहीं की, जिसका लाभ फ्री में मिलता हो।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस व इनेलो द्वारा की गई ऐसी तमाम घोषणाओं का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया कि किसानों का कर्जमाफ समस्या का समाधान नहीं बल्कि भाजपा उन्हें कमाऊ और टिकाऊ बनाना चाहती है। भाजपा ने हालांकि अपने संकल्प पत्र की शुरुआत ही किसानों की समस्याओं के समाधान के संकल्प के साथ की है।

2014 में किए 154 वादे, 10 इस बार होंगे पूरे

भाजपा ने 2014 के चुनाव में प्रदेश की जनता से 154 वादे किए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा है कि भाजपा ने इसमें से 144 वादे पूरे कर दिए हैं। पढ़ी लिखी पंचायतें, आनलाइन तबादला नीति और जिला परिषदों को अधिकार ऐसे काम हैं, जिन्हें वादों की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया। फिर भी यह काम हुए। 10-11 काम ऐसे हैं, जो तकनीकी, कानूनी व ढांचागत कारणों से पूरा नहीं हुए, जिन्हें भाजपा ने 2019 के संकल्प पत्र में शामिल किया है। एसवाईएल नहर का निर्माण तथा 24 घंटे बिजली इसके दो बड़े उदाहरण हैं।

नौ सदस्य, 31 समूह, 15 मैराथन बैठकें और 1.70 लाख सुझाव

भाजपा ने अपनी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र 31 अलग-अलग समूहों से बातचीत कर तैयार किया है। चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक ओमप्रकाश धनखड़ के मुताबिक 90 हलकों में 18 रथ भेजकर सुझाव इक_ा किए गए। कुल 1 लाख 70 हजार सुझाव आए। नौ सदस्यीट कमेटी की 15 मैराथन बैठकें हुई। विधायकों व सांसदों के सुझाव अलग से लिए गए। 15 चैप्टर में कुल 248 वादे किए, जो पिछली बार से 94 ज्यादा हैं।

मुख पत्र - योजनाओं को लटकाते, भटकाते और अटकाते नहीं

भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फोटो है। अमित शाह, जेपी नड्डा, डा. अनिल जैन, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह और सुभाष बराला को भी मुख पत्र पर टॉप में जगह मिली है। संकल्प पत्र पर लिखा है कि हम सबका ख्याल रखते हैं। हम योजनाओं को अटकाते, भटकाते और लटकाते नहीं। हम नई व्यवस्थाएं बनाते हैं। उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हैं।

मनोहर के नवरत्न ने तैयार किया चुनाव संकल्प पत्र

भाजपा का संकल्प पत्र प्रारूप तैयार करने वाली समिति के मुखिया कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ हैं। उनकी टीम में चौ. वेदपाल, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, सांसद बृजेंद्र सिंह, मंत्री कृष्ण पंवार, रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व विधायक रणबीर गंगवा, नीरा तोमर और गार्गी कक्कड़ शामिल रहे। इनमें चौ. वेदपाल पूंडरी, राजीव जैन की पत्नी कविता जैन सोनीपत, बृजेंद्र सिंह की माता प्रेमलता उचाना, कृष्ण पंवार इसराना से चुनाव लड़ रहे।

भाजपा के खास संकल्प

  • हर गांव में दैनिक बस सेवा, 24 घंटे बिजली
  • युवा उद्यमियों को एक घंटे में 10 लाख तक का लोन
  • बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रुपये मासिक
  •  महंगाई के अनुसार बढ़ेगी पेंशन
  • सिंधु घाटी सभ्यता के अहम स्थलों को विकसित करने को हड़प्पा सर्किट
  • गुरुग्र्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद व अंबाला सोलर सिटी
  • स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट कस्बे
  • पानी की क्वालिटी सुधारने को बस्तियों में आरओ
  • केएमपी के पास पांच नए सुपर स्मार्ट शहर
  • कुरुक्षेत्र देव दर्शन पैकेज, जिसमें 108 मंदिरों की यात्रा
  • राज्य बनेगा नशीली दवाओं से मुक्त प्रदेश
  • केजी से पीजी तक महिलाओं को मुफ्त शिक्षा
  • तीन लाख रुपये तक ब्याज मुक्त फसली ऋण
  • हिसार एयरपोर्ट से जयपुर, दिल्ली, जम्मू और देहरादून के लिए उड़ान
  • सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई
  • मंडियों व शुगर मिल में 10 रुपये की किसान थाली
  • महिलाओं की सुरक्षा को पांच लाख सीसीटीवी कैमरे
  • कुशल कारीगरों को तीन लाख का बिना गारंटी लोन
  • दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर
  • एससी युवाओं को बिजनेस के लिए बिना गारंटी तीन लाख का लोन
  • सरकारी कार्यालयों में महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच
  • गांवों में शराब के ठेके नहीं
  • पंचायतों को बजट तैयार करने का अधिकार
  • एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक से कम आय पर मुफ्त स्मार्ट फोन
  • पाठ्यक्रम में शामिल होंगे जल संरक्षण, पर्यावरण एवं भूमि संरक्षण
  • सभी कालेजों में मुफ्त वाई-फाई और अटल सेवा केंद्र
  • हरियाणा में बैटरी संचालित वाहनों का हब
  • जिला स्तर पर 15 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट को क्लीयरेंस
  • विदेशी निवेश के लिए विदेश संपर्क विभाग
  • युवा विकास एवं स्वयं रोजगार मंत्रालय का गठन

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.