Move to Jagran APP

पांच साल में पांच गुणा बढ़ी हुड्डा की पत्नी की संपत्ति, बहू मेघना से धनवान नैना

नामांकन करने वाले ज्यादातर प्रत्याशियों की तरफ से पेश दस्तावेज चौकाने वाले हैैं। आइए जानते हैं किस नेता के पास कितनी संपत्ति है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 01:43 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 04:50 PM (IST)
पांच साल में पांच गुणा बढ़ी हुड्डा की पत्नी की संपत्ति, बहू मेघना से धनवान नैना
पांच साल में पांच गुणा बढ़ी हुड्डा की पत्नी की संपत्ति, बहू मेघना से धनवान नैना

जेएनएन, हिसार। नामांकन करने वाले ज्यादातर प्रत्याशियों की तरफ से पेश दस्तावेज चौकाने वाले हैैं। सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति में इन पांच सालों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन उनकी पत्नी आशा हुड्डा की संपत्ति में लगभग पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है।

loksabha election banner

आशा हुड्डा की संपत्ति में दो एकड़ जमीन खरीदने के अलावा भाइयों की ओर से दिल्ली में उपहार में मिली संपत्ति भी शामिल हैं। इनकी कीमत करीब 6.59 करोड़ है, जबकि 2014 में उनके पास मात्र 1.32 करोड़ की पैतृक संपत्ति ही थी।

भूपेंद्र हुड्डा

-तीन लाख की नगदी के साथ-साथ 57.50 लाख रुपये का सोना व 10 लाख रुपये की चांदी भी है।

-एक रिवाल्वर, एक राइफल और एक पिस्टल

-बैंक खाते में 61.53 लाख रुपये

चल संपत्ति : दो करोड़ एक लाख 66 हजार 860

अचल संपत्ति : 11.60 एकड़ की कृषि योग्य भूमि के साथ उनके पास कुल 4 करोड़ 63 लाख 11 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति

आशा हुड्डा

चल संपत्ति : दो करोड़ 28 लाख 63 हजार 525 रुपये

90 हजार की नकदी के साथ 1.03 करोड़ का सोना व चार लाख की चांदी और 50 लाख रुपये के कीमती पत्थरों के गहने हैं।

10 करोड़ की जमीन के मालिक हैं 28 वर्षीय दिग्विजय

उम्र : 28 वर्ष

शिक्षा : सीनियर सेकेंडरी

वित्तीय वर्ष 2017-18 में 35.96 लाख रुपये का इनकम टैक्स भरा

6.40 लाख रुपये की नगदी

एक रेंज रोवर कार, 400 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और लगभग 10 लाख रुपये के हीरे व अन्य महत्वपूर्ण पत्थरों के साथ 12 करोड़ 52 लाख 61 हजार 428 रुपये की चल संपत्ति है।

करीब 10 करोड़ की कृषि योग्य भूमि, दिल्ली और पंचकूला में 4 करोड़ रुपये के आवासीय भवन

कवरिंग कैंडीडेट राज सिंह दहिया भी करोड़पति हैं और उनके पास 6 करोड़ 87 लाख 21 हजार 857 रुपये चल और 23 करोड़ 26 लाख 70 हजार रुपये की अचल संपत्ति है।

संपत्ति के मामले में पत्नी से कमतर हैं कुलदीप शर्मा

करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा संपत्ति के मामले में पत्नी नीलम शर्मा से कमतर हैं। कुलदीप की चल संपत्ति एक करोड़ 99 लाख, 81 हजार, 174 रुपये व अचल संपत्ति की कीमत छह करोड़ है। जबकि उनकी पत्नी नीलम शर्मा की चल संपत्ति दो करोड़ 53 लाख 74 हजार रुपये हैं और अचल संपत्ति 80 लाख रुपये है। कुलदीप शर्मा के पास दो कार हैं। उनके पास एक किलोग्राम सोना भी है। उनकी पत्नी के पास एक कार है और एक किलो 150 ग्राम सोना है।

नवीन जयहिंद : न जमीन-न अपना घर, कुल संपत्ति 74 हजार

रोहतक के गांव भैंसरू कला निवासी 37 वर्षीय नवीन जयहिंद की कुल संपत्ति महज 74 हजार 651 रुपये वहीं उनकी पत्नी स्वाति मालीवाल की कुल संपत्ति चार लाख 72 हजार 143 रुपये बताई गई है।

-कोई वाहन नहीं है और न ही जमीन व अपना घर है।

-15 हजार 400 रुपये कीमत का सोना तथा 3224 रुपये की चांदी है।

-शारीरिक शिक्षा में पीएचडी।

 -चार आपराधिक केस दर्ज हुए हैं। इनमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोहतक दौरे के दौरान सवाल पूछने पर दर्ज केस भी शामिल है।

कुरुक्षेत्र : निर्मल सिंह

कुल चल संपत्ति सात लाख 61 हजार 610

पत्नी नायब कौर की 91 लाख 32 हजार 662 और एचयूएफ में चल संपत्ति दो करोड़ 27 लाख 91 हजार 415 रुपये दिखाई है।

अचल संपत्ति दो करोड़ 27 लाख और एचयूएफ में अपनी अचल संपत्ति सात करोड़ 10 लाख रुपये बताई है।

बेटी भी करोड़पति

निर्मल सिंह की बेटी अंबाला निवासी चित्रा की कुल संपत्ति 59 लाख 81 हजार 122 रुपये और उनके पति दिग्विजय की चल संपत्ति एक करोड़ पांच लाख 24 हजार 699 रुपये बताई है। अचल संपत्ति 30 करोड़ 22 लाख पांच हजार रुपये दिखाई है।

देनदारी 37 लाख 44 हजार रुपये

12वीं पास अर्जुन किसान हैं

शिमला के बीसप कोटन स्कूल से वर्ष 2011 में 12वीं की परीक्षा पास अर्जुन खेती बाड़ी का कारोबार कर रहे है।

कुल अचल संपत्ति 75 लाख मार्केट कीमत

कुल देनदारी 17 लाख 48 हजार 226 रुपये है।

पृथ्वी राज

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वी राज, उनकी पत्नी व आश्रित के पास करीब 87 लाख रुपये के म्युचुअल फंड और बांड्स की इनवेस्टमेंट है।

पृथ्वी के पास 60,500 रुपए तथा पत्नी के पास 40,300 रुपए नकद, बचत खातों में कुल 50,285 रुपए पत्नी के खातों व एफडी 10,46,108 रुपये, आश्रित के बचत खाते व एफडी में 3,98,867 रुपये दर्शाए हैं।

9.50 लाख रुपए तथा पत्नी के पास 8.55 लाख रुपए कीमत की गाडिय़ां दर्शायी हैं। उन्होनें

पत्नी के पास 500 ग्राम सोना जिसकी कीमत 14,69,500 रुपये तथा 1 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत 36,540 रुपये दर्शायी है।

हुड्डा परिवार...सास से बहू ज्यादा अमीर

दस साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार में सबसे ज्यादा धन-दौलत बहू हेमश्वेता के पास है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी हेमश्वेता के पास अपनी सास से करीब ढाई गुणा ज्यादा संपत्ति है। उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ 84 लाख 16 हजार से अधिक है तो आशा हुड्डा के पास कुल 8 करोड़ 87 लाख 83 हजार की चल-अचल संपत्ति है। हुड्डा परिवार के पास कुल करीब 55 करोड़ की संपत्ति है।

मजेदार बात ये है कि अपने परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास सबसे कम संपत्ति है। हुड्डा ने सोनीपत में नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दिया, उसके अनुसार उनके पास कुल 6 करोड़ 64 लाख 78 हजार की संपत्ति है। बीते रोज उनके बेटे एवं रोहतक से लगातार तीन बार सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी जो संपत्ति घोषित की थी, उसके मुताबिक उनके पास 18 करोड़ 63 लाख 29 हजार की चल-अचल संपत्ति है।

सोने की ज्वेलरी रखने में भूपेंद्र दंपती आगे

पूर्व सीएम की पत्नी आशा हुड्डा गोल्ड ज्वेलरी रखने की शौकीन हैं। उनके पास 3300 ग्राम सोना है। जिसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू करीब एक करोड़ तीन लाख रुपये है। भूपेंद्र हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना है। सोने के जेवर रखने के मामले में भूपेंद्र-आशा हुड्डा की जोड़ी बेटा दीपेंद्र व बहू हेमश्वेता से आगे हैं। भूपेंद्र दंपती के पास कुल 5150 ग्राम सोना है जबकि दीपेंद्र व उनकी पत्नी हेमश्वेता के पास कुल मिलाकर उनसे आधे से भी कम यानी 2334 ग्राम सोना। दीपेंद्र के पास कुल 1345 ग्राम सोने के जेवर हैं जबकि हेमश्वेता के पास 989 ग्राम के। भूपेंद्र हुड्डा के पास 25 किलो चांदी भी है। इसकी वर्तमान कीमत करीब दस लाख रुपये है।

दीपेंद्र बे-घर, तीनों के पास कोठियां

मजेदार बात ये है कि दीपेंद्र हुड्डा के पास अपना कोई घर नहीं है जबकि परिवार के अन्य तीनों सदस्यों के पास अपने दो-दो कोठियां हैं। हुड्डा के पास नई दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-5 और मॉडल टाउन रोहतक में करीब एक करोड़ की कीमत के मकान हैं तो उनकी पत्नी आशा हुड्डा के दिल्ली के ईस्ट कैलाश व गुरुग्राम के सेक्टर 1-32 एमें करीब दो करोड़ की कीमत के मकान हैं। हेमश्वेता के नाम दिल्ली के ओखला में दो कोठियां हैं जिनकी मार्केट वैल्यू करीब पौने पौने चार करोड़ रुपये है।

बाप-बेटा लग्जरी गाडिय़ों के शौकीन

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पास टोएटा इनोवा कार है, जिसकी कीमती करीब साढ़े 20 लाख रुपये है। उनके बेटे दीपेंद्र के पास साढ़े 35 लाख की कीमत की फोर्ड एंडेवर है। सास-बहू के पास कोई गाड़ी नहीं है।

दीपेंद्र ने पत्नी को दे रखा 2 करोड़ का लोन

दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी पत्नी हेमश्वेता को दो करोड़ का लोन दिया हुआ है। उनके पिता यानी भूपेंद्र हुड्डा ने एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को 40 लाख का लोन दिया हुआ है।

भूपेंद्र-दीपेंद्र उत्तराखंड के किसान

सूबे के पूर्व मुखिया भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे के नाम उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर कृषि योग्य भूमि है। दीपेंद्र के पास वहां 12 तो भूपेंद्र के पास साढ़े दस एकड़ जमीन है। आशा हुड्डा के पास दिल्ली की अलीपुर तहसील के कादीपुर में दो एकड़ में रेवेन्यू इस्टेट है। हेमश्वेता के पास जयपुर, भिवंडी (थाने-महाराष्ट्र), समालखा समेत कई स्थानों पर कुल करीब 57 एकड़ जमीन है।

मां किरण चौधरी से धनवान हैं श्रुति चौधरी, करीब 11 किलो सोने की मालकिन

बंसीलाल के परिवार से भिवानी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरीं उनकी पौत्री श्रुति चौधरी की संपत्ति मां किरण चौधरी से कहीं अधिक है। श्रुति की कुल संपत्ति 73.69 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी मां किरण चौधरी के पास 46.43 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। श्रुति के पास करीब 5.07 करोड़ रुपये का 10.950 किलो सोना और 26 लाख की 75 किलो चांदी है। वहीं, किरण चौधरी के पास 3.59 करोड़ रुपये का सोना और 57 लाख की चांदी है। श्रुति के पास 2011 मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार है तो किरण के पास कोई कार नहीं है। श्रुति की कुल चल संपत्ति 16.93 करोड़ और अचल संपत्ति 56.76 करोड़ है। किरण चौधरी की चल संपत्ति 1.89 करोड़ और अचल संपत्ति 33.54 करोड़ है।

बहू मेघना से धनवान हैैं नैना चौटाला

चौटाला परिवार की बात करें तो अजय चौटाला की पत्नी और डबवाली से विधायक नैना चौटाला 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार अपनी बहू मेघना (दुष्यंत चौटाला की पत्नी) से बहुत अधिक धनवान हैं। नैना चौटाला की कुल संपत्ति जहां 60.26 करोड़ रुपये है वहीं मेघना की चल-अचल संपत्ति 2.44 करोड़ रुपये है। नैना चौटाला के पास नौ किलो चांदी, 850 ग्राम सोना और 11.50 लाख के हीरे हैं। मेघना के पास 3.100 किलो सोना है। नैना चौटाला के नाम 2.83 करोड़ लोन था तो मेघना के नाम पर एक रुपये भी कर्ज नहीं है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.