Move to Jagran APP

अपने एक वोट की कीमत जानते हैं? आज मतदान न करके देश को करोड़ों का नुकसान पहुंचाएंगे आप

आपके एक वोट की कीमत 72 रुपये है। अगर आप मतदान के लिए नहीं जाते हैं तो देश को 72 रुपये का नुकसान होता है। ऐसे ही 1 लाख लोग मतदान न करें तो देश को 72 लाख रुपये का नुकसान होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 01:06 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 07:35 AM (IST)
अपने एक वोट की कीमत जानते हैं? आज मतदान न करके देश को करोड़ों का नुकसान पहुंचाएंगे आप
अपने एक वोट की कीमत जानते हैं? आज मतदान न करके देश को करोड़ों का नुकसान पहुंचाएंगे आप

हिसार [अशोक कौशिक]। 17वें लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान आज यानि गुरुवार 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए हो रहा है। पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान हुआ। वर्ष 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में लगभग 10.45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि 2014 के आम चुनावों में सरकार ने लगभग 3,870 करोड़ रुपये खर्च किए। आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार के खजाने से लगभग 6500 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

पहले चुनावों में सरकार ने एक मतदाता पर जहां 0.60 रुपये खर्च किए थे, वहीं 2014 में यह खर्च 46 रुपये तक पहुंच गया। 17वें लोकसभा चुनाव में प्रति मतदाता लगभग 72 रुपये तक खर्च होंगे। इसके बावजूद अगर आप मतदान के लिए नहीं जाते हैं तो इतना समझ लीजिए कि आप अपने एक वोट का नुकसान नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश को 72 रुपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी तरह अगर 100 लोग वोट न करें तो 7200 और 1000 लोग वोट न करें तो 72 हजार और 1 लाख लोग मतदान में भाग न लें तो देश को 72 लाख का नुकसान होता है।

वर्ष और चुनाव खर्च

  • 1952     10.45 करोड़ रुपये
  • 1957      5.9 करोड़ रुपये
  • 1962      7.32 करोड़ रुपये
  • 1067      10.62 करोड़ रुपये
  • 1971     11.62 करोड़ रुपये
  • 1977      23.04 करोड़ रुपये
  • 1980      54.77 करोड़ रुपये
  • 1984       81.51 करोड़ रुपये
  • 1989       154.2 करोड़ रुपये
  • 1991       359 करोड़ रुपये
  • 1996       597.34 करोड़ रुपये
  • 1998       666.2 करोड़ रुपये
  • 1999       947.7 करोड़ रुपये
  • 2004       1016.1 करोड़ रुपये
  • 2009       1114.4 करोड़ रुपये
  • 2014       3870 करोड़ रुपये

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.