Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020: AAP विधायक इशराक खान का रिपोर्ट कार्ड, जानें जनता की राय

Delhi Assembly Election 2020 इशराक खान 2015 में सीलमपुर से आप के टिकट पर विधायक बने। दिल्ली हज कमेटी के दो बार चेयरमैन भी रहे।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 03:05 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 03:05 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: AAP विधायक इशराक खान का रिपोर्ट कार्ड, जानें जनता की राय
Delhi Assembly Election 2020: AAP विधायक इशराक खान का रिपोर्ट कार्ड, जानें जनता की राय

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Assembly Election 2020:  इशराक खान ने बचपन में होटल में काम करके परिवार की जिम्मेदारी संभाली। मेहनत मजदूरी करके जैकेट का कारोबार शुरू किया। मौजूदा वक्त में जैकेट के बड़े कारोबारी हैं। अन्ना आंदोलन से भी जुड़े। जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो इशराक खान आप में शामिल हुए। 2014 में आप ट्रेड विंग के अध्यक्ष बने।

loksabha election banner

इशराक खान 2015 में सीलमपुर से आप के टिकट पर विधायक बने। दिल्ली हज कमेटी के दो बार चेयरमैन भी रहे।

विधायक का प्रोफाइल

उम्र : 59 वर्ष

शिक्षाः अशिक्षित

विधानसभा क्षेत्र : सीलमपुर

विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या : 163

कुल मतदाता : 1,77,813

पुरुष मतदाता : 95,448

महिला मतदाता : 82, 362

(नोट : चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े)

उपलब्धियां

  • सीलमपुर और शास्त्री पार्क में फ्लाईओवर व अंडरपास का निर्माण कार्य।
  • विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूल और एक राजकीय प्रतिभा विद्यालय बनाया गया।
  • ब्रह्मपुरी रोड पर डिवाइडर लगाए गए।
  • ब्रह्मपुरी रोड से एक ट्रांसफार्मर हटाकर मचान पर रखवाया, चार ट्रांसफार्मर के हटने का कार्य जारी है।
  • सीलमपुर लाल बत्ती से लेकर मौजपुर तक 12 क्रोसिंग डलवाई।
  • आदर्श मोहल्ले में 21 वर्षों से पानी नहीं था, वहां पानी पहुंचाया।
  • मुख्य सड़कें व गलियां बनाई गईं।
  • आठ मोहल्ला क्लीनिक और एक पोली क्लीनिक की शुरूआत करवाई।
  • ’एलईडी हाइ मास्ट लाइटें लगवाई गईं।
  • गौतमपुरी में कूड़े का खत्ता हटवाकर पार्क बनवाया।

जनता ने कहा-ऐसे हों हमारे विधायक

  • जनता के बीच रहकर कार्य करने वाला विधायक।
  • क्षेत्र व जनता की समस्याओं पर तुंरत कार्यवाही करने वाला विधायक।
  • विकास कार्य जाति व क्षेत्र के अनुसार नहीं, समस्या के अनुसार होने चाहिए।
  • लोगों को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करें। समस्याओं को सुलझाने की पहल करे।

दावों का पोस्टमार्टम

सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद ने विधायक के दावों को खारिज किया है। उनका कहना है कि मौजूदा विधायक को मालूम ही नहीं है कि विकास कैसे किया जाता है। क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, सड़कें टूटी पड़ी हैं। कांग्रेस के कार्यों पर श्रेय ले रहे हैं। मेट्रो से लेकर सिग्नेचर ब्रिज तक कांग्रेस की देन है।

  • ब्रह्मपुरी रोड से ट्रांसफार्मर नहीं हटाए गए।
  • वेलकम में महिला कॉलेज नहीं बनाया।
  • क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से ग्राउंड खत्म कर दिए गए हैं।
  • जाफराबाद मुख्य रोड के नाले को ढककर उसपर पार्किंग नहीं बनाई गई।
  • क्षेत्र की मुख्य सड़कें बदहाल पड़ी हैं।

जनता की राय

स्थानीय निवासी प्रमोद पचौरी का कहना है कि ब्रह्मपुरी रोड की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है। पूरी सड़क टूटी पड़ी है, फुटपाथ से लेकर सड़क तक को लोगों ने घेरकर अतिक्रमण किया हुआ है। जग प्रवेश चंद अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं है, बेहतर इलाज के लिए मरीजों को दूसरे अस्पताल में लेकर जाना पड़ता है।

मौजपुर के शुभम पुंज ने कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति में बहुत अच्छा परिवर्तन हुआ है, एक वक्त ऐसा था जब बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ा करते थे। अपराध को रोकने में सीसीटीवी कैमरे रामबाण साबित होंगे, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। अपराधी अपराध करने से पहले सोचेंगे।

केथेवाड़ा के राजकुमार त्यागी ने कहा कि गलियों व सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है। सीवर की सफाई मशीनों से बेहतर तरीके से हो रही है। पहले पानी व लाइट के लिए काफी मशक्कत ङोलनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर बिल नहीं आ रहा।

वेलकम इलाके के रहने वाले शफीक अहमद ने कहा कि सीलमपुर और शास्त्री पार्क में भीषण जाम लगता है, मौजूदा विधायक ने लोगों की परेशानी को समझा और दो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करवाया। इससे लोगों को राहत मिली।

Delhi Assembly Election 2020: कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का रिपोर्ट कार्ड, जानें क्या कहती है जनता

Delhi Assembly Election 2020: पहली बार उम्मीदवार कर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन, मिलेगी ये सुविधा भी

 दिल्ली चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.