Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020: मालवीय नगर के AAP विधायक सोमनाथ भारती का रिपोर्ट कार्ड

Delhi Assembly Election 2020 मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सोमनाथ भारती पहली बार विधायक और दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बने।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 10:56 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 10:56 AM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: मालवीय नगर के  AAP विधायक सोमनाथ भारती का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Assembly Election 2020: मालवीय नगर के AAP विधायक सोमनाथ भारती का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Assembly Election 2020: वर्ष-2013 में विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सोमनाथ भारती पहली बार विधायक और दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बने। वर्ष 2015 में वे दूसरी बार विधायक बने। वे पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके परिवार में माता के अलावा पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के पुराने प्रमुख नेताओं में शुमार हैं।

loksabha election banner

विधायकः सोमनाथ भारती

उम्र: 45

शिक्षा: आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग व एलएलबी

विधानसभा क्षेत्र: मालवीय नगर

राजनीतिक दल: आम आदमी पार्टी

विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्याः 139

कुल मतदाताः 1,50974

पुरुष मतदाताः 81586

महिला मतदाताः 69,386

अन्यः 2

(20 दिसंबर 2019 तक के आंकड़े)

उपलब्धियां

  • सोमनाथ भारती का दावा है कि पूरे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को 35 मोहल्ला सभा में बांटा और प्रतिदिन एक मोहल्ला सभा की मीटिंग की।
  • क्षेत्र के हर परिवार के एक सदस्य को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित कराई।
  • जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाई व 13 मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए।
  • नौ एफओबी बनवाए व 37 किलोमीटर लंबी पानी व सीवर की लाइन डलवाई।
  • 42 ट्यूबवेल लगवाए व आठ चौपाल व कम्युनिटी सेंटर बनवाए। पार्को की बाउंड्री कराई व शौचालय बनाए।
  • हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट शुरू कराकर तीसरी मंजिल तक पानी पहुंचाया।
  • पूरे क्षेत्र में 24 घंटे पानी मुहैया कराकर समस्या का समाधान करवाया।
  • दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए व 2800 स्ट्रीट लाइट और 100 जगह वाइ-फाइ लगाने का काम जोरों पर चल रहा है।

दावों का पोस्टमार्टम

वर्ष-2015 में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और दूसरे नंबर पर रही नंदिनी शर्मा ने विधायक सोमनाथ भारती के दावों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया और कहा-

  • क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्या है। पॉश कॉलोनियों में भी 24 घंटे में सिर्फ एक बार पानी आता है।
  • पूरे इलाके में दूषित जल की आपूर्ति से लोग परेशान हैं।
  • मालवीय नगर में एक भी बस सेवा शुरू नहीं की गई।
  • झुग्गी-झोपड़ी कैंप में कोई काम नहीं कराया गया। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं।
  • मालवीय नगर में मेट्रो का रास्ता नहीं खुलने से लोग परेशानी झेल रहे हैं।
  • पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।
  • एन-ब्लॉक मालवीय नगर के अमिता सचदेवा का कहना है कि लोगों को उपचार कराने में काफी समस्या होती थी, लेकिन विधायक ने मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए। इससे लोगों की उपचार संबंधी समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। विधायक लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपलब्ध रहते हैं।

जनता की राय

  • एन-ब्लॉक मालवीय नगर की रहने वाली अमिता सचदेवा ने कहा कि लोगों को उपचार कराने में काफी समस्या होती थी, लेकिन विधायक ने मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए। इससे लोगों की उपचार संबंधी समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। विधायक लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
  • स्थानीय निवासी अनिल शर्मा का कहना है कि दूसरी व तीसरी मंजिल पर पानी न पहुंच पाने के कारण लोग परेशान थे। विधायक ने हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट शुरू कराया। इससे लोगों के ऊपर की मंजिल पर भी बिना मोटर के प्रेशर से पानी मिल रहा है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा सड़क और सीवर लाइन की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई गई है।
  • वहीं अमित कुमार का कहना है कि क्षेत्र के पार्को की पहले दुर्दशा थी। बाउंड्री न होने के चलते असामाजिक तत्व पार्को में टहलते रहते थे, लेकिन विधायक ने पार्को की बाउंड्री करा दी। इससे असामाजिक तत्वों के आने की समस्या से निजात मिली।
  • दुर्गेश का कहना है कि जाम व हादसों के कारण क्षेत्र में लोग परेशान थे। रोड पार करते वक्त अक्सर हादसे होते थे व जाम की भयंकर समस्या थी। विधायक ने जाम प्वाइंट चिन्हित कर एफओबी का निर्माण कराया। इससे हादसों पर लगाम लगी व जाम से राहत मिली।

जनता ने कहा- ऐसे हों हमारे विधायक

  • क्षेत्र के बारे में विधायक को हो पूरी जानकारी
  • लोगों के बीच रहें हमारे विधायक
  • जनता की समस्याओं का निपटारा तुरंत विधायक को करवाना चाहिए
  • विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Delhi Assembly Elections 2020: चुनाव में एक और पार्टी की एंट्री, भाजपा-कांग्रेस और AAP को देगी चुनौती

Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस और भाजपा को झटका, कई स्थानीय नेता AAP में शामिल

चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.