Move to Jagran APP

Okhla Delhi Election Result 2020: अमानतुल्लाह को 71827 मतों से मिली बड़ी जीत

LIVE Okhla Delhi Assembly Election Result ओखला सीट से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने जीत हासिल की। जीत का अंतर- 71827

By Nitin AroraEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 08:14 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 11:01 AM (IST)
Okhla Delhi Election Result 2020: अमानतुल्लाह को 71827 मतों से मिली बड़ी जीत
Okhla Delhi Election Result 2020: अमानतुल्लाह को 71827 मतों से मिली बड़ी जीत

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा से उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने 15वे राउंड में ही जीत दर्ज कर ली थी। खान ने पहले ही 100726 वोट हासिल कर विनिंग मार्जिन पार कर लिया था। हालांकि, आधिकारिक संख्या की बात करे तो उन्हें 130367 वोट मिले। Bjp के ब्रह्म सिंह को सिर्फ 58540 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के परवेज हाशमी को 5123 वोट मिले। खान के जीत का अंतर 71827 वोट रहा। 

loksabha election banner

8 फरवरी को हुए मतदान में इस सीट पर कुल 197170 वोट पड़े। वहीं, वोटिंग फीसद 58.84 रहा। अमानतुल्लाह खान ने 2015 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। अब फिर वो इस सीट से विधायक चुने गए।

Okhla Delhi Assembly Election Result Live:

-ओखला 22वां राउंड

आप-120660

भाजपा-43049

कांग्रेस-4575

-ओखला विधानसभा सीट राउंड- 13

आप - 84592

बीजेपी -14078

कांग्रेस-2893

-70514 वोटों से आप के अमानतुल्लाह खान आगे

-ओखला विधानसभा सीट

11 राउंड के बाद ओखला विधानसभा में

आप -74641

भाजपा-9000

-करीब 65000 वोटों से आगे चल रहे हैं आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान।

-भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्म सिंह यहां आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्ला खान से 194 मत से आगे हैं।

-4th राउंड की वोटिंग में हुआ गजब का उलटफेर। ओखला विधानसभा (54) में अब भाजपा- 7272, आप-20903, कुल बढ़त- 13631, पहले दो राउंड के दौरान भाजपा आगे चल रही थी।

-आप ने चौथे राउंड की वोटिंग के दौरान बनाई बढ़त। अब 13631 से आगे चल रही है।

-दूसरे राउंड के बाद भी ओखला विधानसभा में भाजपा आगे(54)

भाजपा-7107

आप-5474

कांग्रेस-658

आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 1633 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

-ओखला में पहला राउंड पूरा। भाजपा आगे।

- ताजा रुझानों के अनुसार शाहीन बाग में फिलहाल भाजपा आगे चल रही है।

-ओखला विधानसभा से भाजपा के ब्रह्म सिंह 214 वोट से आगे। ओखला विधानसभा आम आदमी पार्टी 3075, भाजपा 3289।

-ओखला से आप के अमानतुल्ला आगे।

बता दें कि दिल्‍ली का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र ओखला पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है। 1977 में इस क्षेत्र को विधानसभा सीट घोषित किया गया था। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्‍लाह खान विधायक हैं। बता दें कि ब्रिटिशकाल में इस इलाके से ही यमुना नदी से आगरा नहर को निकाला गया था।

यह इलाका ओखला बर्ड सैंक्‍चुरी से साथ जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी के लिए भी जाना जाता है। इस इलाके की ओखला मंडी भी बहुत फेमस है।

ओखला विधानसभा सीट में कुल मतदाता- 3,25,161 हैं।

पुरुष मतदाता- 1,94,521

महिला मतदाता- 1,30,611

अन्य- 29

(20 दिसंबर 2019 तक के आंकड़े)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.