Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020: जानें- लक्ष्‍मी नगर के आप विधायक का रिपोर्ट कार्ड

लक्ष्‍मी नगर विधानसभा सीट से जुड़ी हर जानकारी इस खबर में है। वर्तमान में इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 10:33 AM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 04:22 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: जानें- लक्ष्‍मी नगर के आप विधायक का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Assembly Election 2020: जानें- लक्ष्‍मी नगर के आप विधायक का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अब सभी पार्टियों के प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। सभी के अपने दावे और वादे हैं। दिल्‍ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक  लक्ष्मीनगर भी है। आईये जानते हैं इस विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी।

loksabha election banner

विधायक : नितिन त्यागी

-उम्र : 46 वर्ष

-शिक्षा : एमबीए

-विधानसभा क्षेत्र : लक्ष्मी नगर

-राजनीतिक दल : आम आदमी पार्टी

-कुल मतदाता : 2,18,904

-पुरुष मतदाता : 1,22,148

-महिला मतदाता : 96,750

एक नजर

समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया था। उस समय नितिन त्यागी होम लोन देने का काम करते थे, उनका ऑफिस इंदिरापुरम में था। वह अपने काम के साथ ही अन्ना के आंदोलन में जाने लगे। आंदाेलन से जन्मी आम आदमी पार्टी के दिसंबर 2013 में सदस्य बन गए। 2014 में लोकसभा चुनाव में उत्तर-प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य बनाए गए। इसके बाद 2014 में ही उत्तरी पूर्वी जिले से जिलाध्यक्ष बनाए गए। 2015 में लक्ष्मी नगर से विधायक का टिकट मिल गया और जीत गए।

उपलब्धियां

-लक्ष्मी नगर मार्केट बनवाई।

-विकास मार्ग पर सीवर लाइन बदलवाई।

- विकास मार्ग से गुजरने वाली पानी की बड़ी पाइप लाइन में हुई लीकेज को सही करवाया।

-इलाकों की अधिकतर सड़कें बनवाई गई, सड़के बनने का काम अभी भी जारी है।

-ऊर्जा विहार और साऊथ गणेश नगर में रेलवे लाइन के पास दीवार बनवाई।

-विधानसभा क्षेत्र में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

-क्षेत्र में एक हजार लाइटे लगवाईं।

-क्षेत्र में पीने के पानी के लिए गंगा की स्पलाई शुरू करवाई।

-दो मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, तीसरा निर्माणाधिन है।

दावों का पोस्टमार्टम

2015 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े बीबी त्यागी ने विधायक के दावों को खारिज किया है। उनका कहना है कि विधायक ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए हैं।

-सीवर लाइने नहीं बदलवाई गई, न ही सफाई करवाई गई।

-घरों तक साफ पानी नहीं पहुंचाया।

-सड़कों का निर्माण नहीं करवाया गया।

-क्षेत्र में एक भी नया स्कूल और कॉलेज नहीं खोला गया।

-स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की बढ़ौतरी नहीं हुई।

जनता ने कहा ऐसे हो हमारे विधायक

-जनता की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें।

-जनता के बीच रहकर क्षेत्र की समस्याएं सुने।

-चुनाव के समय जो वादे किए हो, वह पूरा करें।

लोगों की राय

इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध पर अंकुश लगेगा। महिलाओं के साथ सड़कों व गलियों में होने वाली छेड़खानी भी बंद होगी, अराधियों में एक भय होगा कि कही उनकी तस्वीर कैमरे में कैद न हो जाए। महिला देर शाम भी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

-शौकत, किशन कुंज

क्षेत्र की सड़के बन गई हैं। मदर डेयरी चौक पर जाम की भयंकर समस्या थी, समस्या के समाधान के लिए विधायक ने सड़क के बीच में डिवाइडर लगवाया और लक्ष्मी नगर फ्लाईओवर के नीचे से रास्ता बनवाया। इससे चौक पर लगने वाला जाम खत्म हो गया।

विकास शर्मा, लक्ष्मी नगर

क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या काफी ज्यादा है, मोहल्ला क्लीनिक नहीं तक नहीं बनाया गया। बरसात हो चाहे गर्मी मदर डेयरी के पास बने अंडरपास के नीचे नाले का पानी भरा रहता है। कोई नया स्कूल नहीं बनाया गया।

-नीलम, पांडव नगर

सीवर लाइन सुचारू रूप से शुरू होनी चाहिए। जो मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं, उसमें सुविधा के नाम पर खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। अच्छी सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को लाभ मिले। लक्ष्मी नगर मार्केट की सड़क चौड़ी तो की गई, लेकिन अतिक्रमण की समस्या जस की तस है। स्कूलों में ग्राउंड खत्म हो गए हैं, ग्राउंड बनाने चाहिए। ताकि बच्चे गतिविधियों में भाग ले सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.