Move to Jagran APP

Amit Shah & Nitish Kumar : दिल्ली में रविवार का दिन होगा खास, संग दिखेंगे अमित शाह-नीतीश कुमार

जिस रैली की चर्चा दिल्ली से बिहार तक है वह है दिल्ली की बुराड़ी रैली जो रविवार को होगी जिसमें अमित शाह और नीतीश कुमार एक ही मंच पर नजर आएंगे।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 08:03 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 08:12 PM (IST)
Amit Shah & Nitish Kumar : दिल्ली में रविवार का दिन होगा खास, संग दिखेंगे अमित शाह-नीतीश कुमार
Amit Shah & Nitish Kumar : दिल्ली में रविवार का दिन होगा खास, संग दिखेंगे अमित शाह-नीतीश कुमार

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में रविवार से प्रचार समाप्त होने तक यानी बृहस्पतिवार तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दर्जनभर से अधिक रैलियां होनी है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की रैली भी शामिल है, लेकिन जिस रैली की चर्चा दिल्ली से बिहार तक है वह है दिल्ली की बुराड़ी रैली। दरअसल, 2 फरवरी (रविवार) शाम 4 बजे की दिल्ली के बुराड़ी इलाके में होने वाली रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे। इस साझा रैली पर दिल्ली के साथ बिहार की भी नजरें रहेंगीं।

loksabha election banner

जनता दल युनाइटेड (Janta Dal United), भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के बीच हुए गठबंधन के तहत JDU को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र (Burari Assembly seat) व संगम विहार विधानसभा क्षेत्र ( Sangam Vihar Assembly Seat) की सीटें दी हैं। बुराड़ी से जदयू नेता शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। वहीं संगम विहार से पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता मैदान में हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक,  संगम विहार में नीतीश कुमार की 4 बजे जनसभा भी होनी निश्चित है। नीतीश कुमार अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों नेताओं के साथ चुनावी जनसभा करेंगे। दोनों पार्टियों की रणनीति दिल्ली में पूर्वांचल और बिहार के लोगों का वोट हासिल करना है। 

बिहार में भी बनती दिखाई दे रही है बात

इसी साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर दिल्ली के बुराड़ी और संगम विहार इलाके में होने जा रही अमित शाह और नीतीश कुमार की रैली अहम मानी जा रही है। ठीक यही गठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी दिखाई देगा, ऐसी उम्मीद बंधती दिखाई दे रही है। यूं भी भाजपा, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन फिलहाल बिहार में सत्ता में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.