Move to Jagran APP

JNU sedition case: 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, कोर्ट ने जांच अधिकारी को किया तलब

शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhis Patiala House Court) में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि मंजूरी देने से संबंधित मामला फिलहाल लंबित है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 11:27 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 01:25 PM (IST)
JNU sedition case: 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, कोर्ट ने जांच अधिकारी को किया तलब
JNU sedition case: 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, कोर्ट ने जांच अधिकारी को किया तलब

नई दिल्ली, एनएनआइ। JNU sedition case: देश के नामी संस्थानों में शुमार दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में वर्ष 2016 में हुए राजद्रोह मामले में पूर्व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने के मुद्दे पर शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi's Patiala House Court) में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि मंजूरी देने से संबंधित मामला फिलहाल लंबित है। इस पर कोर्ट ने इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारी को तलब किया है। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गई है। 

loksabha election banner

यहां पर बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर यह मुद्दा एक बार फिर गरमा सकता है। दिल्ली में मुख्य विपक्षी दलों में शुमार भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार पर कन्हैया कुमार समेत अन्य आरोपितों पर राजद्रोह का मुकदमा नहीं चलाने की अनुमति नहीं देने पर कड़ा रुख अपना चुके हैं।

जेएनयू के सफाई कर्मियों ने कुलपति को लिखा पत्र

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सफाई कर्मचारी पिछले तीन दिनों से कैंपस में धरना दे रहे हैं। जेएनयू के विभिन्न केंद्रों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को कुलपति प्रो एम.जगदीश कुमार को अपनी कई मांगों के सिलसिले में पत्र भी लिखा है। सफाई कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा है कि उनके अकाउंट में 2500 रुपये का दिवाली बोनस जल्द से जल्द दिया जाए। सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों के इंतजाम किए जाएं। साथ ही शिकायत निवारण सेल का गठन किया जाए, जिसमें शिक्षक, स्टाफ और कर्मचारियों के प्रतिनिधि शामिल किए जाएं।  

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.