Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल सरकार का एक और चुनावी दांव, करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 01:30 PM (IST)

    गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान के करतारपुर साहिब जाने वाले सिखों की परमिट फीस दिल्ली सरकार भरेगी।

    Hero Image
    केजरीवाल सरकार का एक और चुनावी दांव, करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर पाकिस्तान द्वारा ली जाने वाली 1600 रुपये की परमिट फीस भी दिल्ली सरकार ही भरेगी। इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार हो रहा है। जल्द ही कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मंगलवार को पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जरनैल सिंह समेत कई विधायकों ने मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा कि इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोग करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें, इसके लिए ऑनलाइन अनुमति और 1600 रुपये की परमिट फीस दिल्ली सरकार भरेगी। करतारपुर साहिब जाने के लिए बस और रेल का सफर करने वालों का इंतजाम भी दिल्ली सरकार करेगी। इस पर चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को दिल्ली कैबिनेट में लाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा जल्द ही करेंगे। यह भी फैसला लिया गया कि गुरु नानक डिजिटल संग्रहालय दिल्ली हाट जनकपुरी में बनाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने जा रही है। इसी को देखते हुए लोगों को हर सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाने की योजना बना रही है।

    बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में यह घोषणा चुनावी मानी जा रही है। अब देखना है आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी का इसका कितना लाभ  मिलेगा। 

    ये भी पढ़ेंः 'AK' मोबाइल एप के जरिए अब जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे सीएम केजरीवाल

    ये भी पढ़ेंः INX Media Case: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को ईडी ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक