Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: जानिए छतरपुर विधानसभा सीट से AAP विधायक करतार सिंह के बारे में

Delhi Election 2020 छतरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर करतार सिंह तंवर पहली बार विधायक बने।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 03:22 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 03:22 PM (IST)
Delhi Election 2020: जानिए छतरपुर विधानसभा सीट से AAP विधायक करतार सिंह के बारे में
Delhi Election 2020: जानिए छतरपुर विधानसभा सीट से AAP विधायक करतार सिंह के बारे में

नई दिल्ली, जागरण संवादाता। वर्ष- 2015 में छतरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर करतार सिंह तंवर पहली बार विधायक बने। इससे पहले वर्ष- 2007 व 2012 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर भाटी वार्ड से निगम पार्षद रह चुके हैं। करतार सिंह तंवर के चाचा पहले ग्राम प्रधान रहे थे। उनका पूरा परिवार शुरू से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। उनके अलावा परिवार में मां, पत्नी व तीन बेटे हैं।

loksabha election banner

विधानसभा क्षेत्र - छतरपुर (46)

विधायक- करतार सिंह तंवर

 उम्र - 57 साल

 राजनीतिक दल - आम आदमी पार्टी

 शिक्षा - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

  कुल पोलिंग स्टेशन - 144

 कुल मतदाता - 2,13,182

 पुरुष मतदाता - 1,23,056

 महिला मतदाता - 90125

 अन्य - 01

 उपलब्धियां

 - पावर ग्रिड बनवाकर क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान कराया।

 - छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 20 गांवों में विकास कार्य कराए।

 - सात नए स्कूल बनवाए व चार स्कूल बनाने का काम जाेरों पर चल रहा है।

 - 11 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए व दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

 - 200 नए ट्यूबवैल लगवाकर व पानी की लाइन डलवाकर क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान कराया।

 - दो हजार से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई।

 - नई व पुरानी कॉलोनियों में साेनिया विहार से पानी की सप्लाई कराई।

 - क्षेत्र में आने वाली अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य कराए।

जनता ने कहा- ऐसा हो हमारा विधायक

 - जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान कराए

 - हमेशा क्षेत्र के लोगों केे बीच रहे

 - विकास कार्यों में भेदभाव न करे

 - क्षेत्र के लोगों के लिए फोन पर व व्यक्तिगत रूप से हर समय उपलब्ध हो

 - क्षेत्र व समस्याओं के बारे में जानता हो

 - प्राथमिकता के आधार पर समस्याअों का समाधान कराए

  दावों का पोस्टमार्टम

 वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े व दूसरे नंबर पर रहे ब्रहम सिंह तंवर ने विधायक करतार सिंह तंवर के दावों का खारिज करते हुए कहा -

 - क्षेत्र में कोई स्कूल नहीं बनवाया।

 - लोगों की सुविधा को कोई अस्पताल नहीं बनवाया।

 - पूरे विधानसभा में कोई कम्यूनिटी सेंटर नहीं बनवाया।

 - कहीं मेन रोड नहीं बनाई। सभी रोड का बुरा हाल है। लोगों को अावागमन में परेशानी होती है।

 - पूरे क्षेत्र में जाम व अतिक्रमण की भयंकर समस्या है।

 - सीवर लाइन व पानी की लाइन नहीं डलवाई।

 - विकास कार्यों में भेदभाव किया गया।

 - जनता की उपेक्षा की गई, लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया। 

- जनता की राय -

पहले लोगों को इलाज कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ता था। उपचार कराने के लिए अस्पताल में काफी दूर तो जाना ही पड़ता था। साथ ही लंबी लाइनों में लगकर परेशानी झेलनी पड़ती थी लेकिन मोहल्ला क्लीनिक बन जाने से लोगों को अब उपचार कराने में कोई परेशानी नहीं होती है। - निर्मला, आया नगर

पहले पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या थी। लोगों को टैंकरों ने पानी खरीदकर पीना पड़ता था लेकिन विधायक ने क्षेत्र में पाइप लाइन डलवाकर व बोरिंग कराकर पानी की समस्या को पूरी तरह खत्म करा दिया है। अब इलाके में घर-घर तक पानी पहुंच रहा है। - रफीक, छतरपुर

क्षेत्र में आए दिन छिनैती की घटनाएं होती थीं लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा सीसीटीवी लगने के बाद से वारदातों में कमी आई है। अब क्षेत्र में वारदात होती भी है तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के चलते अपराधी पकड़े जाते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से आम जन में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। - अजय सिंह राणा, मंगलापुरी

 पहले बिजली व पानी के काफी ज्यादा बिल आते थे। महंगाई के दौर में बिजली व पानी के बिल आम आदमी का बजट बिगाड़ रहे थे लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा बिजली व पानी में छूट देने से काफी राहत मिली है। दोनों मदों में खर्च होने वाली धनराशि बच रही है। - जगदीश, सुल्तानपुर गांव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.