Move to Jagran APP

Delhi Election Result 2020: मतदान फीसद पर टिकी पार्टियों की निगाहें, जानिए

Delhi Election Result 2020 राजधानी के अधिकांश इलाके में सुबह पहले घंटे में अपेक्षा के अनुकूल मतदान हुआ। उसके बाद इसमें कमी आने लगी।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 05:57 PM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 07:04 PM (IST)
Delhi Election Result 2020: मतदान फीसद पर टिकी पार्टियों की निगाहें, जानिए
Delhi Election Result 2020: मतदान फीसद पर टिकी पार्टियों की निगाहें, जानिए

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Delhi Election Result 2020:: सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान अंतिम चरण में  आकर थम गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें शाम छह बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वाले मतदाता वोट डाल सकेंगे। अब तक का मतदान पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा है। इससे सभी पार्टियों की धड़कनें तेज हो गई हैैै। अब उनकी नजर आखिरी घंटे के मतदान पर टिक गई है।

loksabha election banner

पिछली बार 67 फीसद हुआ था मतदान
पिछले विधानसभा चुनाव में 67 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ था। उससे पहले वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 65 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि मई में हुई लोकसभा चुनाव में मत फीसद गिरकर 60 फीसद के करीब पहुंच गया। इस बार भी मतदान की गति को देखते हुए लगभग 60 फीसद या इससे भी कम वोट पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

मतदाताओं की उदासीनता से बढ़ी नेताओं की चिंता

मतदाताओं की इस उदासीनता से आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। उनके कार्यकर्ता आखिरी घंटे में भी लोगों के घरों में पहुंचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल मतदान फीसद में कमी से किसी भी पार्टी का समीकरण बदल सकता है। इसे ध्यान में रखकर वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की कोशिश में हैं।

सुबह के बाद आई कमी फिर दोपहर के बाद बढ़े वोटर
राजधानी के अधिकांश इलाके में सुबह पहले घंटे में अपेक्षा के अनुकूल मतदान हुआ। उसके बाद इसमें कमी आने लगी। हालांकि, दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ी, लेकिन उनकी संख्या आशा के अनुरुप नहीं थी। मुस्लिम इलाकों के साथ ही उन क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रोंं में ज्यादा भीड़ दिखी जहां पूर्वांचल के लोग ज्यादा रहते हैं।

पिछले चुनावों में मतदान फीसद का विवरणः-

वर्ष वोट फीसद पुरुष महिला

2015 67.12 67.12 66.49

2013 65.63 66.03 65.14

2008 57.58 58.58 56.62

2003 53.42 54.89 51.53

1998 48.99 50.89 46.41

1993 61.75 64.56 58.27


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.