Move to Jagran APP

चुनाव की तारीखों के एलान के कयासों के बीच सामने आया केजरीवाल का वीडियो

Delhi Assembly Election 2020 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार दोपहर में एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 03:02 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 07:48 AM (IST)
चुनाव की तारीखों के एलान के कयासों के बीच सामने आया केजरीवाल का वीडियो
चुनाव की तारीखों के एलान के कयासों के बीच सामने आया केजरीवाल का वीडियो

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Assembly Election 2020: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणविजय सिंह (Chief Election Commissioner, Dr. Ranvijay Singh) के बीच बैठक के बीच राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है।

loksabha election banner

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार  दोपहर में एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने लिखा है 'धर्म युद्ध'। 1 मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'कर्मा' में कविता कृष्णमूर्ति का गाया गाना 'हर करम अपना करेंगे  ऐ वतन तेरे लिए... दिल दिया है जान भी देंगे... ऐ वतन तेरे लिए।'

इसी के साथ इस पूरे वीडियो में केजरीवाल के अन्ना आंदोलन से लेकर अन्य राजनीतिक संर्घषों के बारे में वॉयस ओवर के जरिये बताया है। 

विभिन्न संगठनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने थामा आप का हाथ

वहीं, दिल्ली के विभिन्न संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आप की सदस्यता ले ली। इन लोगों को राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

संजय सिंह ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक संगठनों के लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इन सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी संगठन को मजबूती मिल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को रोहताश नगर विधानसभा से दिल्ली विद्यार्थी अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा के अलावा एसोसिएशन के कई पदाधिकारी शामिल हुए। मुखर्जी नगर क्षेत्र से बीएसपी नेता राजिंदर कुमार, कांग्रेस नेता राजीव खेरा तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आप में शामिल हुए। वहीं दौलतराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुई हैं।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.