Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020: हर मतदाता तक पहुंचने की रणनीति पर चल रही है कांग्रेस

Delhi Assembly Election 2020 हर मतदाता तक कम से कम एक बार पहुंचने की पार्टी की रणनीति रंग ला रही है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 03:24 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 03:24 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: हर मतदाता तक पहुंचने की रणनीति पर चल रही है कांग्रेस
Delhi Assembly Election 2020: हर मतदाता तक पहुंचने की रणनीति पर चल रही है कांग्रेस

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब केवल दो दिन शेष है, लेकिन कांग्रेस अब भी हर एक मतदाता तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। इसीलिए प्रचार के आखिरी दौर में भी पार्टी दोहरी रणनीति पर काम कर रही है। मजबूत सीटों पर प्रमुख नेताओं की जनसभाएं रखी जा रही है, जबकि अन्य सीटों पर नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं। पार्टी की दिल्ली इकाई के शीर्ष नेताओं का विश्वास है कि उनकी यह रणनीति अवश्य रंग लाएगी।

loksabha election banner

ताबड़तोड़ हो रही जनसभाएं

पहली रणनीति के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं की दो दिन में केवल पांच जनसभाएं रखी हैं। पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एक जनसभा मंगलवार की शाम जंगपुरा में हुई तो दूसरी संगम विहार में। बुधवार शाम इनकी तीसरी जनसभा कोंडली, जबकि चौथी जनसभा मटिया महल क्षेत्र में रखी गई। इसी तरह मंगलवार की शाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जनसभा तिलक नगर में हुई। मालूम हो कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में न केवल कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक है बल्कि आसपास के अनेक विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी उम्मीदवार भी प्रतिद्वंदियों से मुकाबला हैं।

नुक्कड़ सभाएं और रोड शो से जुटा रही भीड़

इसी तरह अन्य सीटों पर पार्टी नुक्कड़ सभाएं और रोड शो आयोजित कर रही हैं। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, तारिक अनवर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, पीसी चाको, कांग्रेस शासित राज्यों जैसे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य सभा सदस्य राज बब्बर, पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और फिल्म अभिनेत्री नगमा भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

त्रिकोणीय मुकाबले का हिस्सा बनी कांग्रेस

पार्टी सूत्रों के अनुसार, महज कुछ ही दिनों के प्रचार में कांग्रेस दिल्ली के त्रिकोणीय मुकाबले का हिस्सा बन चुकी है। दिल्ली निवासी कांग्रेस के शासनकाल का विकास और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का चेहरा याद करके भी इस बार बदलाव का मन बना रहे हैं। हर मतदाता तक कम से कम एक बार पहुंचने की पार्टी की रणनीति रंग ला रही है। चुनावी सर्वे भले जो चल रहे हों, लेकिन 11 फरवरी को आने वाले नतीजे कई मायनों में दिल्ली की राजनीति के लिहाज से चौकाने वाले ही होंगे। 

दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.