Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: 70 सीटों पर मैदान में 668 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ सबसे अधिक प्रत्याशी

Delhi Election 2020 इस चुनाव में आम आदमी पार्टी से आठ भाजपा से छह व कांग्रेस ने 10 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 08:50 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 09:18 AM (IST)
Delhi Election 2020: 70 सीटों पर मैदान में 668 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ सबसे अधिक प्रत्याशी
Delhi Election 2020: 70 सीटों पर मैदान में 668 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ सबसे अधिक प्रत्याशी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Election 2020: नामांकन वापसी का समय खत्म होने के साथ ही दिल्ली का चुनावी मंच तैयार हो चुका है। इस चुनाव में कुल 668 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं। आप, कांग्रेस व भाजपा, तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी से आठ, भाजपा से छह व कांग्रेस ने 10 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। आठ फरवरी को मतदान होगा। उस दिन एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 389 मतदाता वोट देकर उनके भविष्य का फैसला करेंगे।

loksabha election banner

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) के अनुसार, 1009 उम्मीदवारों ने कुल 1528 नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 821 पुरुष व 188 महिला उम्मीदवार शामिल थीं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 311 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। इसमें ज्यादातर तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के कवरिंग उम्मीदवार, निर्दलीय व कुछ छोटे दलों के प्रत्याशी शामिल थे। वहीं 70 विधानसभा सीट के लिए 698 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए थे। इनमें 615 पुरुष व 83 महिला उम्मीदवार शामिल थीं। 24 जनवरी को नामांकन वापसी के आखिरी दिन 30 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।

सबसे अधिक नई दिल्ली सीट से 88 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिसमें 54 नामांकन पत्र खारिज व 34 स्वीकृत हुए थे। इस सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव व कांग्रेस प्रत्याशी रोमेश सब्बरवाल चुनावी मैदान में है। नामांकन के आखिरी दिन तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के अलावा भारी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा था। करीब 42 निर्दलीय उम्मीदवारों का पर्चा गलतियों के कारण रद हो गया। इसके बाद इस सीट से सबसे अधिक 28 उम्मीदवार व पटेल नगर से सबसे कम चार उम्मीदवार बचे हैं। वहीं, नई दिल्ली सीट पर सबसे अधिक, 28 जबकि पटेल नगर में सबसे कम चार उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का फैसला होगा। 

दिल्ली चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.