Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2019: देश को मोदी की जरूरत, 2014 की तरह दें पूर्ण बहुमतः रघुवर

CM Raghubar Das. झारखंड के देवघर में मधुपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम चुनाव 2019 का शंखनाद किया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 03:40 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 07:08 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: देश को मोदी की जरूरत, 2014 की तरह दें पूर्ण बहुमतः रघुवर
Lok Sabha Elections 2019: देश को मोदी की जरूरत, 2014 की तरह दें पूर्ण बहुमतः रघुवर

देवघर, आरसी सिन्हा। झारखंड के देवघर में मधुपुर महोत्सव के मंच से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को आम चुनाव 2019 का शंखनाद किया। 17 जनवरी को महागठबंधन को लेकर होने वाली बैठक के ठीक चौबीस घंटा पहले मुख्यमंत्री ने झारखंड की जनता को आगाह किया कि लंबे काल तक गरीब व आदिवासियों को ठगने वाले एक बार फिर ठगबंधन बना रहे हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। जनता से आशीर्वाद मांगा कि 2014 की तरह 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत दें। देश को अभी मोदी की जरूरत है। आपके आशीर्वाद से ही आज चीन डोकलाम जैसे मसले पर पीछे हटा और पाकिस्तान में घुसकर सेना ने कामयाबी हासिल किया। बहुमत की सरकार के कारण ही देश में बदलाव आया है। याद दिलाया कि चुनाव आ रहा है, अपने विवेक का प्रयोग करें। बुधवार को मधुपुर के शेखपुरा मैदान में आयोजित मधुपुर महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

कांग्रेस के 67 साल के शासनकाल को चंद मिनटों में धाराशायी करते कहा कि मोदी के चौकीदार रहते कांग्रेस जैसा चोर, लुटेरा पार्टी देश के खजाना को नहीं लूट सकता। इसलिए सभी मिलकर एक ही नारा दे रहे हैं, मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ। जनता को आगाह किया कि देश को कमजोर करने के लिए विदेशी शक्ति व देश के अंदर के लोग लगे हैं। जनता को याद दिलाया कि 2014 में मोदी जी ने कहा था कि पूर्ण बहुमत दें संपूर्ण विकास देंगे। आज एक बार फिर उसे दोहराने की जरूरत है। क्योंकि झारखंड विकास की नई ऊंचाई पर जा रहा है। देवघर के नैयाडीह में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी एवं हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया और कहा कि गरीबों का दर्द यह कहां समझेंगे, ये लोग सोने का चम्मच व वंशवाद लेकर आए है।

मोदी के नेतृत्व में अटल के सपनों का बन रहा झारखंड
मुख्यमंत्री ने तुलनात्मक बीते शासनकाल की चर्चा की। चार साल के विकास का रिपोर्ट कार्ड रखा और एलान किया कि 2019 के अक्टूबर तक गांव में 24 घंटा बिजली रहेगी। मई महीने से किसानों के लिए स्पेशल फीडर शुरू हो जाएगा, जिससे छह घंटा खेतों में बिजली मिलेगी। 2020 तक सूबे के हर गरीबों का अपना आवास होगा। 22 जनवरी को बजट पेश होगा किसानों के लिए योजना शुरू की जा रही है। प्रति एकड़ पांच हजार रुपये किसानों को मिलेगा। एक एकड़ से कम जमीन है, तब भी पांच हजार रुपये बीज व खाद के क्रय को उनके खाता में जाएगा।

उग्रवादी सरेंडर करें, नहीं तो मारे जाएंगे
उग्रवाद पर शुरू से सख्त मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहाराया कि मुख्यधारा से कटे युवक-युवती सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ लें। याद दिलाया कि अभी दुमका में दस लाख के इनामी को जिस तरह पुलिस ने मारा गिराया। जो सरेंडर नहीं करेंगे, उनका वही हश्र होगा। दुमका के डीआइजी एवं पुलिस के कार्यों की सराहना की। हवा में हाथ लहराते हुए आश्वस्त किया कि अमन चैन व शांति पसंद है। आज उग्रवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। पुलिस आवाम की सुरक्षा में अपनी परवाह किए बिना जुटी है। सीएम ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित मधुपुर महोत्सव का उदघाटन किया। श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने शॉल व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। हेलीकॉटर से पहले नैयाडीह उसके बाद मधुपुर पहुंचे सीएम दोपहर सवा दो बजे रांची के लिए प्रस्थान कर गए। मंच पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से थे।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.