Move to Jagran APP

Chhattisgarh Chunav 2018: 23 विधानसभा सीटों पर टूटा पोलिंग का रिकार्ड, 25 सीटों पर हुआ अधिक मतदान

CG Chunav 2018 सर्वाधिक बढ़ोतरी धुर नक्सल प्रभावित कोंटा विधानसभा सीट पर सात फीसद की हुई है।

By Rahul.vavikarEdited By: Published: Thu, 29 Nov 2018 09:12 PM (IST)Updated: Thu, 29 Nov 2018 09:12 PM (IST)
Chhattisgarh Chunav 2018: 23 विधानसभा सीटों पर टूटा पोलिंग का रिकार्ड, 25 सीटों पर हुआ अधिक मतदान
Chhattisgarh Chunav 2018: 23 विधानसभा सीटों पर टूटा पोलिंग का रिकार्ड, 25 सीटों पर हुआ अधिक मतदान

रायपुर, नईदुनिया, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बंपर पोलिंग ने कई सीटों पर रिकार्ड तोड़ दिया है। हालांकि 2013 की तुलना में इस बार 0.80 फीसद कम मतदान हुआ है। इसके बावजूद करीब 23 सीटों पर अब तक हुए चुनाव की अपेक्षा सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। 2013 की तुलना में अधिक वोटिंग वाली सीटों की संख्या 25 है। इनमें कुछ सीटों पर तीने से सात फीसद तक अधिक मतदान हुआ है। सर्वाधिक बढ़ोतरी धुर नक्सल प्रभावित कोंटा विधानसभा सीट पर सात फीसद की हुई है। 2013 में वहां 48.36 फीसद मतदान हुआ था। इस बार यह आंकड़ा 55.30 हो गया है।

loksabha election banner

राज्य में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े दो दिन पहले ही चुनाव आयोग ने जारी किए हैं। इसमें कुल वोटिंग के प्रतिशत में मामूली अंतर आया है, लेकिन कई सीटों पर आंकड़े काफी बदल गए हैं। इनमें सरगुजा संभाग की भरतपुर-सोनहत सीट भी शामिल है। पहले जारी आंकड़ों के हिसाब से वहां 2013 की तुलना में नौ फीसद कम मतदान हुआ था, लेकिन जारी आंकड़ों में दो फीसद अधिक हो गया है।

कुल 46 सीटों का बदला आंकड़ा

मतदान के अंतिम आंकड़े जारी होने के बाद 90 में से 46 सीटों का डाटा बदल गया है। पहले आए आंकड़ों की तुलना में नए आंकड़ों में 28 सीटों पर प्रतिशत बढ़ा है, जबकि 18 पर कम हुआ है। कुछ सीटों पर आंकड़ों में मामूली अंतर आया है तो कहीं-कहीं चार से पांच फीसद तक बदल गया है।

टॉप टेन में राजनांदगांव व रायगढ़ की तीन-तीन सीट

सबसे ज्यादा मतदान वाली टॉप टेन सीटों में राजनांदगांव और रायगढ़ जिले की तीन- तीन सीटें शामिल हैं। आंकड़ों में बदलाव के बावजूद धमतरी जिले की कुस्र्द सीट पहले और रायगढ़ जिले की खरसिया दूसरे नंबर पर है। रायगढ़ जिले की आदिवासी सीट धरमजयगढ़ सीट चौथे और लैलुंगा आठवें नंबर पर है। राजनांदगांव की डोंगरगांव सीट छठवें, खुज्जी नवें और खैरागढ़ 10वें नंबर पर है।

दस में चार एसटी और एक एससी

टॉप टेन की सूची में तीन से पांच नंबर तक अनुचित जनजाति की बहुलता वाली सीट है। आठ नंबर की सीट भी एसटी आरक्षित है। वहीं, सातवें नंबर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। बाकी सामान्य सीटें हैं।

रिकार्ड तोड़ वोटिंग वाली सीटें

भरतपुर सोनहट (एसटी)

2003 अस्तित्व में नहीं

2008 67.46

2013 82.01

2018 84.00

मनेंद्रगढ़

2003 64.93

2008 67.46

2013 72.24

2018 74.30

बैकुंठपुर

2003 69.45

2008 68.97

2013 79.79

2018 81.18

लुंड्रा

2003 68.48

2008 80.59

2013 85.25

2018 85.64

खरसिया

2003 83.19

2008 84.26

2013 86.27

2018 86.81

कोरबा

2003 अस्तित्व में नहीं

2008 63.72

2013 69.89

2018 71.56

कटघोरा

2003 67.69

2008 68.68

2013 74.57

2018 77.67

पाली-तानाखार (एसटी)

2003 68.98

2008 71.63

2013 80.34

2018 81.88

बसना

2003 77.26

2008 79.08

2013 84.08

2018 85.37

राजिम

2003 79.41

2008 74.79

2013 81.51

2018 82.86

बिंद्रानवागढ़ (एसटी)

2003 74.18

2008 73.09

2013 83.59

2018 85.74

सिहावा (एसटी)

2003 80.52

2008 78.58

2013 81.88

2018 82.86

कुरुद 

2003 84.13

2008 86.58

2013 88.56

2018 88.96

दुर्ग ग्रामीण

2003 अस्तित्व में नहीं

2008 69.78

2013 72.98

2018 74.15

दुर्ग शहर

2003 65.50

2008 64.13

2013 68.06

2018 68.24

भिलाई नगर

2003 63.38

2008 62.93

2013 64.06

2018 66.97

कवर्धा

2003 74.61

2008 75.03

2013 81.61

2018 82.03

डोंगरगढ़ (एससी)

2003 77.76

2008 76.59

2013 82.51

2018 82.53

नारायणपुर (एसटी)

2003 अस्तित्व नहीं

2008 61.03

2013 70.17

2018 74.88

जगदलपुर

2003 64.37

2008 71.96

2013 73.61

2018 78.33

चित्रकोट (एसटी)

2003 49.73

2008 64.75

2013 78.89

2018 80.32

बीजापुर (एसटी)

2003 37.07

2008 29.19

2013 44.94

2018 48.49

कोंटा (एसटी)

2003 52.41

2008 43.89

2013 48.36

2018 55.30

यहां भी अधिक वोटिंग

बिलासपुर

2003 62.40

2008 61.30

2013 60.63

2018 61.34

नवागढ़ (एससी)

2003 अस्तित्व में नहीं

2008 67.24

2013 75.80

2018 72.93

2018 72.98

मतदान में टॉप टेन सीटें

कुरुद- 88.96

खरसिया 86.81

बिंद्रानवागढ़ 85.74

धरमजयगढ़ 85.67

लुंड्रा 85.64

बसना 85.37

डोंरगांव 85.15

लैलुंगा 84.48

खुज्जी 84.48

खैरागढ़ 84.31


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.