बघेल का यह भी कहना है कि राजनाथ भी तो बीवी-बच्चे वाले हैं, तो क्या वे खुद को भी भ्रष्टाचारी मान रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा है कि न बीवी है, न बच्चे, तो मोदी भ्रष्टाचार क्यों करेंगे? इस पर बघेल ने राजनाथ को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि राजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पर्दा डालने के लिए देश की जनता को बदनाम कर रहे हैं।
Edited By: Sandeep Chourey
a