Move to Jagran APP

CG Chunav 2018: 13 करोड़ से अधिक का सामान चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने पकड़ा

CG Chunav 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि शराब और नकदी सहित अन्य प्रकरणों पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 11:45 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 11:45 PM (IST)
CG Chunav 2018: 13 करोड़ से अधिक का सामान चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने पकड़ा
CG Chunav 2018: 13 करोड़ से अधिक का सामान चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने पकड़ा

रायपुर। चुनाव में हार-जीत के लिए हर दांव खेलने में माहिर कुछ नेताओं की मंडली ने दारू, नकदी और साड़ी सहित अन्य सामग्री बंटवाने की भरसक कोशिश की, लेकिन निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप और शिकायत सेल पर आने वाली सूचनाओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मतदान के 48 घंटे पूर्व तक प्रदेश की 72 सीटों वाले क्षेत्र में 13 करोड़ तीन लाख 96 हजार 864 स्र्पये की अवैध सामग्री चुनाव आचार संहिता के बाद पकड़ी जा चुकी है।

loksabha election banner

मंगलवार को मतदान है और इससे पहले सोमवार को 50 लाख स्र्पये के सामान बरामद किए गए, इसमें नकदी और दारू ज्यादा है। जाहिर है कि मतदान तक आयोग अलर्ट मूड में है। जब्त की सामग्री पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि शराब और नकदी सहित अन्य प्रकरणों पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। जांच की अंतरिम रिपोर्ट पर किसी भी पार्टी या प्रत्याशियों को बख्शा नहीं जाएगा।

चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक सबसे ज्यादा राशि के वाहन, लैपटॉप, प्रेशर कुकर और साड़ी जब्त किए गए हैं, इनकी कीमत छह करोड़ 33 लाख 59 हजार 714 स्र्पए आंकी गई है। इनके दस्तावेजों की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को दिए गए हैं। इसी तरह एक करोड़ 76 लाख 94 हजार 211 स्र्पए की एक लाख 32 हजार 263 लीटर ब्लक शराब जब्त हुई है। 22 किलोग्राम से ज्यादा मादक द्रव्य बरामद किए गए हैं।

इनकी अनुमानित कीमत एक लाख 76 हजार स्र्पए है। 29 लाख 13 हजार 871 स्र्पये के सोना-चांदी के आभूषण के दस्तावेज परिवहनकर्ता नहीं दिखा पाए, जिसे जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने चार करोड़ 62 लाख 53 हजार 688 स्र्पए और आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

हंगामे के बीच अधूरी कार्रवाई कर लौटा दल

सूरजपुर के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी पंकज तिवारी के निवास में जांच के लिए पहुंचे दल को समर्थकों के हंगामे के कारण अधूरी जांच कर लौटना पड़ा। वहां साड़ी बांटने की शिकायत पर टीम गई थी, दो कमरों की जांच हो सकी, जहां कोई सामान नहीं मिला। नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने बताया कि घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करवाई गई है।

भाजपा नेता से 6.12 लाख बरामद

सारंगढ़ विधानसभा में रविवार रात  भाजपा कोसीर मंडल अध्यक्ष परिमल चंद्र के पास से छह लाख बारह हजार रुपये बरामद किया गया। यह रकम मोटरसाइकिल की डिक्की में भर कर ले जायी जा रही थी।

खरसिया में कांग्रेसी से मिली शराब

खरसिया नगर में खंती तालाब पार निवासी कांग्रेसी नेता व पूर्व पार्षद सन्यासी मेहर के घर से पुलिस ने 43 पौवा देसी शराब, एक बोतल देसी शराब, दो बोतल 8 पीएम एवं 4 पौवा अंग्रेजी शराब का बरामद किया है। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.